फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दबंग व्यापारी रोहित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने रंगदारी में हजारों रुपए वसूलकर डिप्टी सीएम बनकर तहसीलदार को हड़काया था। घटना के संबंध में मोहल्ला नुनहाई 4/ 42 निवासी सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र राधा रमन अग्रवाल ने मोहल्ला मदारवाडी निवासी रोहित गुप्ता पुत्र भानु प्रताप गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। सुनील अग्रवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं लक्ष्मी नारायण धर्मशाला ट्रस्ट का सचिव हूं व तहसीलदार सदर ट्रस्ट के अध्यक्ष है। पूर्व मे संजीव पारिया के नाम से ट्रस्ट की दुकान कुर्क की गई थी। बाद में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद के पक्ष मे दुकान मुक्त कर दी थी।
रोहित गुप्ता पुत्र भानु प्रताप गुप्ता निवासी मदारवाडी अवैध तरीके से दुकानों पर कब्जा करने की नियत से आये दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता रहता है, तथा फर्जी अधिकारी बनकर रुपयों की मांग करता रहता है। इसके साथ मे कई लोग थे जिनको नाम से नही जानता तथा सामने आने पर पहचान लूंगा। ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार ने कहा है कि रोहित गुप्ता ने मुझे मृत्यु का भय दिखाया ज्यादा दबाव बनाने पर मुझसे 10000 रुपये ले गया तथा और रुपये देने की कहने लगा। रोहित ने तहसीलदार सदर के सीयूजी फोन व पर्सनल फोन पर उप मुख्यमंत्री बन कर फोन कर कहा कि मुझे दुकान चाहिये नही तो ताला तोड दूंगा। रोहित गुप्ता पूर्व मे भय दिखाकर दस हजार रुपये ले चुका है और रुपयों की मांग कर रहा है। 
तथा धमकी दे रहा कि यदि दुकान या रुपये नही दिये तो जान से मार दूंगा, परिवार को भी जान से मार दूंगा और ताले तोड कर दुकानों पर कब्जा कर लूंगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष कार्य वाहक तहसीलदार सनी कनौजिया के प्रयास से कोतवाली पुलिस ने ट्रस्ट के सचिव सुनील अग्रवाल की रिपोर्ट दर्ज की है। बताया गया है कि श्री कनौजिया ने कोतवाली प्रभारी से भेंट कर उनको फोन कॉल के संबंध में जानकारी दी है। कल रोहित गुप्ता के परिजनों के आरोपों से यह महसूस हुआ था कि पुलिस ने उसको प्रताड़ित किया है। अब असलियत सामने आ गई है की रोहित गुप्ता कितना शातिर व्यक्ति है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)









