फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) आज एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में आढ़तियों ने बैठक करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंडी में सुबह 8 बजे समस्त आढ़ती व व्यापारियों की उपस्थिति में आलू का भाव खोला जाएगा। आलू खरीददार व्यापारी 8 से 15 दिनों के अन्दर रूपयों का भुगतान करेंगे। आलू बिक्री के भाव के अनुसार 6 आर दिये जाने पर सहमति बनी। मालूम हो कि आलू खरीदने वाले व्यापारी समय सीमा निर्धारित न होने पर महीनों में भुगतान करके आढ़तियों को परेशान करते थे।
जिससे किसानों को भी भुगतान जल्दी न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बैठक में प्रमुख रूप से आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर वर्मा उर्फ रिंकू , श्रीचंद मिश्रा, हरि नरायन यादव, रामलड़ैते राजपूत, ओमकार सिंह यादव, नीलेश दीक्षित, ओमप्रकाश सेतिया, अरविन्द राजपूत, हरीबाबू गुप्ता, लक्ष्मन गुप्ता, प्रवीन पाल, गौरव गंगवार, हरिश्चंद्र राजपूत, मनोज गंगवार , विकास यादव, रमन दीक्षित, प्रमोद यादव, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप शाक्य, देवकीनंदन वर्मा, आदि तमाम लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन रामलड़ैते राजपूत व अध्यक्षता हरिनरायन यादव ने की।









