नहीं निकल सका व्यापार मंडल का जुलूस: संडे बाजार के पक्ष में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन की सख्ती के कारण युवा उद्योग व्यापार मंडल का मशाल जुलूस नहीं निकल सका।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शाम 5 बजे सन्डे बाजार के व्यापारी चौक बाजार से मशाल जुलूस निकालने को लेकर त्रिपोलिया चौक पर एकत्र हुए। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता, पल्ला चौकी इंचार्ज आदि फ़ोर्स के साथ चौक बाजार पहुंच गए। पुलिस मशाल जुलूस को निकालने वालो को रोकने लगी। जिस पर अंकुर श्रीवास्तव की कोतवाली प्रभारी से काफी नोक झोंक हुई। इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने अपने फोन से सीओ सिटी से अंकुर श्रीवास्तव की बात कराई।

अंकुर श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि सीओ सिटी ने कहा है कि कल सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कराई जाएगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि फ़ोन पर सीओ सिटी से वार्ता के बाद मशाल जुलूस निकालने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यदि नगर में ही संडे बाजार लगने की हमारी बात नहीं मानी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम मुकदमों से डरने वाले नहीं है। सन्डे बाजार के व्यापारियों के हक की लड़ाई को जारी रखा जाएगा। मालूम हो की अंकुर श्रीवास्तव ने बीते रविवार को संडे बाजार के पक्ष में सड़क पर धरना दिया था तब भी पुलिस ने शक्ति के साथ यह कहकर धरने को खत्म कर दिया था कि क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में बाजार लगाओ अथवा बाजार लगवाने के लिए अधिकारियों से बात करो।

इस दौरान नितिन गुप्ता, सचिन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल रामू कश्यप, श्याम कश्यप, केशव पांडे, विष्णु पांडे, अमन अग्रवाल, सानू खां, मोहम्मद आमिर खान, मोहन शुक्ला, मोहम्मद नसरुद्दीन, अंशु गौतम, बृजेश गौतम, मोहम्मद सद्दाम, निहाल मोहम्मद, मुस्तकीम मोहम्मद, नाजिम, प्रदीप भाई, गुड्डू आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। मालूम हो कि फैडरेशन व्यापार मंडल नगर में संडे बाजार लगने के पक्ष में नहीं है। फेडरेशन व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बीते दिनों बैठक में संडे बाजार को अन्य स्थानों पर लगवाए जाने की सलाह दी थी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!