कई विभागों की रैंकिंग खराबी से मंत्री नाराज: विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयवीर सिंह ने कई विभागों की रैंकिंग खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। सर्वप्रथम कृषि विभाग के 2 लाभर्थियों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के अंतर्गत रोटावेटर व एक लाभार्थी को टैक्टर की चावी प्रदान की। 5 दिव्यागों को व्हीलचेयर और 5 दिव्यागों को हीयरिंग किट प्रदान की, 20 लोगों को कंबल वितरण किये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन के अंतर्गत समूहों को 70950000 रूपयों की चेके प्रदान की। उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन/ एस.सी. पी. राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत 10 लाभर्थियों को संकर शाकभाजी बीज वितरण किया। कृषि विभाग की सोलर पम्प योजना में चयनित 5 लोगो को प्रमाण पत्र वितरित किये।

पी0एम0 आवास योजना के लाभर्थियों को चावी वितरित की। उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को चेक, एक जनपद एक उत्पाद लाभार्थी को चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1 लाभार्थी को चेक वितरित किये। मंत्री जय वीर सिंह ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 5 लाभार्थी को प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 5 लाभर्थियों को प्रमाण पत्र व श्रम विभाग की मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मंत्री श्री सिंह ने पिछली बैठक दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। एन.एच. ए.आई के जेई ने बताया बेबर फर्रूखाबाद रोड के गढडे भर दिये गये है पुलियों के ज्वांइट सही कर दिये गये है, लगायी गई रेलिंग ड्राइंग के अनुरूप ही है।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने खराब ट्रासफार्मरों को समय से न बदलने की शिकायत की। जिस पर मंत्री द्वारा नाराजगी जताते हुए ट्रासफार्मरों को समय से बदलने की हिदायत दी। मंत्री जी द्वारा अल्प संख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना की खराब रैंकिग पर नाराजगी जताते हुए डीएम को इन योजनाओं की विशेष समीक्षा के लिए निर्देशित किया। एन0आ0एल0एम0 योजना के समूहों की महिलाओं को उत्तर प्रदेश महोत्सव में भागदारी के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री योजना, किसान सम्मान निधि, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, 102 एम्बुलेंस सेवा, स्वच्छ भारत मिशन की रैंकिग खराब नाराजगी जताई हुए रैंकिंग सुधारने की हिदायत दी। जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता सुधार हेतु स्थलीय निरीक्षण के लिये निर्देशित किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, म विधायक सुशील शाक्य, विद्यायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा मेला श्री रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मंत्री ने प्रदर्शनी में 30 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लगाये गये 40 स्टालों का निरीक्षण किया गया। सांस्कृतिक पंडाल में चल रही कथा में शामिल हुये। मंत्री ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मंत्री से पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृत मांगी

उत्तर प्रदेश आलू विकास एवं विपरण सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति विमल कटियार ने ने जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने हेतु स्वीकृत प्रदान करने की मांग की है।

श्री कटियार ने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया है कि विधानसभा 195 भोजपुर में फर्रुखाबाद छिबरामऊ रोड़ पर जहानगंज चौराहे पर स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा स्थापित होना अति आवश्यक प्रतीत होता है।

error: Content is protected !!