चाइनीज मांझा सहित बिक्रेता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस ने चाइनीज मांझा सहित दुकानदार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी की टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा वालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने मोहल्ला सलावत का निवासी युवक टिंकू पुत्र दिवारी लाल को दो प्लास्टिक के बोरो मे 45 चरखी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गंगादरवाजा अंगूरीबाग मोबाइल टांवर के पास बीती रात करीब 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया। टिंकू के विरूद्ध मु0अ0सं0- 10/2026 धारा 125BNS व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह ने मीडिया को बताया कि चाइनीज नायलान,कांच के मांझे से राहगीरों के साथ आये दिन हादसे हो रहे हैं। चाइनीज नायलान, कांच मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी अभियुक्त द्वारा चाइनीज नायलान, कांच मांझे का अत्यधिक मात्रा में भण्डार कर बिक्री की जा रही थी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके पास कमाई का कोई साधन नही है। मार्केट में चाइनीज मांझे की बिक्री की डिमांड है इसे बेचने पर काफी मुनाफा होता तथा इसलिए मै चाइनीज मांझा बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर लेता हूं। गिरफ्तारी के दौरान नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद व
घुमना चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
(मुन्ना गुप्ता कीरिपोर्ट)

error: Content is protected !!