पकड़ा गया आरोपी: किशोरी को फांसी लगाने वाला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने किशोरी को फांसी पर लटकाने के आरोप में मोहल्ला लोहिया नगर निवासी नरोत्तम के बेटे बबलू को हिरासत में ले लिया है। बबलू के पड़ोसी किशन जाटव के बेटे अंकुर ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। अंकुर ने पुलिस को अवगत कराया की 17 जनवरी को दिन के 1 बजे 14 वर्षीय बहन देवकी घर में अकेली थी। उसने बंदर को भगाने के लिए डेला मारा था तभी पड़ोसी नरोत्तम की पत्नी शकुंतला उनका बेटा बबलू, स्वर्गीय नीरज की पत्नी निशा मेरे घर गई थी। जिन्होंने बहन देवकी को जलील किया और गाली गलौज मारपीट कर देवकी को फांसी लगाकर टांग दिया।

मालूम हो कि देवकी बीते दिन घर में फांसी पर लटकी मिली थी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के समय देवकी की मां आलू बीनने कोल्ड स्टोरेज गई थी। पोस्टमार्टम करने के बाद देवकी के शव का जंजाली नगला घाट पर दाह संस्कार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे फोर्स के साथ डटे रहे।थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि शिकायती पत्र की मेरे द्वारा जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!