फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला ने आज दोपहर से चौक बाजार में रेलवे रोड का निर्माण कर शुरू कराने के लिए धरना शुरू कर दिया। अग्रवाल दंपति के प्रभाव के कारण व्यापारी आपस में बंट गए हैं। धरने पर बैठने के लिए चौक बाजार रेलवे रोड पर मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठा के निकट टेंट लगाकर गड्ढे बिछाए गए। सोनी शुक्ला के साथ व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला, संडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता केशव पांडे मुन्ना भाई रामू कश्यप श्यामू शर्मा आशु भारद्वाज निहाल मोहक अग्रवाल आदि धरने पर बैठे। नाना स्थल पर करीब 12:30 बजे बैनर लगाया गया जिस पर श्रीमती सोनी शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव एवं राकेश सक्सेना के फोटो देखे गए।

बैनर पर लिखा गया की मानक बताओ रोड बना ओ।मालूम हो धरने पर मायूस दिख रहे व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की कमेटी के मीडिया प्रभारी है। मीडिया प्रभारी के नाम पर नेता गीरी करने वाले सौरभ शुक्ला ने कभी भी अपने दायित्व का पालन नहीं किया। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला व उनकी कमेटी के अन्य पदाधिकारी धरने पर नहीं पहुंचे। जबकि धरना स्थल के चंद्र कदम दूर ही जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला का प्रतिष्ठान है। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की बीती रात बैठक में सदानंद शुक्ला एवं फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा आदि व्यापारी शामिल हुए थे। 
गुटबाजी के कारण इस बैठक में महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला एवं चर्चित व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव को नहीं बुलाया गया। दोनों जिला अध्यक्ष के अलावा यदि सोनी शुक्ला व अंकुर श्रीवास्तव भी रेलवे रोड के निर्माण कार्य में अपनी सहमति दे देते तो आज धरना देने की नौबत नहीं आती। श्रीमती सोनी शुक्ला ने मीडिया को बताया कि फिलहाल धन्ना देकर आंदोलन की शुरुआत की गई है जरूरत पड़ने पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। जब तक मॉडल के अनुसार सड़क नहीं बनाई जाएगी तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)













