विधायक की हिदायत अप्रैल तक चालू हो विद्युत उप केंद्र

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज जसमई बाजार में निर्माणाधीन विद्युत उप केंद्र को हर हालत में अप्रैल तक चालू किए जाने की हिदायत दी। विधायक श्री द्विवेदी ने विद्युत उप केंद्र के निर्माण की गुणवत्ता की जांच पड़ताल की। गुणवत्ता से संतुष्ट विधायक श्री द्विवेदी ने ठेकेदार व विद्युत अधिकारियों से कहा कि अप्रैल में विद्युत उपकेंद्र चालू हो जाना चाहिए। उपकेंद्र के चालू हो जाने पर क्षेत्र वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैंने नगर क्षेत्र के जर्जर तारों को बदलने के लिए 6 करोड़ रूपयों की व्यवस्था कराई है।

जसमई विद्युत उपकेंद्र के साथ ही सेंट्रल जेल के निकट विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह, एसडीओ जेई आदि कर्मचारी ठेकेदार व संजीव अग्निहोत्री उर्फ विटाना, विक्की अग्निहोत्री, प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक उर्फ गोलू दुवे आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!