जिले का नाम बदलने के अभियान का शुभारंभ: कराए गए सैकड़ो हस्ताक्षर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज श्रीपांडवेश्वर नाथ शिवालय (पंडाबाग मंदिर) से आम जनमानस की भावना का आदर करते हुए गुलामी के प्रतीक जिले के नाम फर्रुखाबाद को बदलने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ संत शिरोमणि राजेश बाबा (ऋषि आश्रम पांचालघाट) के कर कमलों से आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर संत समाज ने आम लोगों से आग्रह किया कि इस हस्ताक्षर अभियान में स्वत: प्रयास कर हस्ताक्षर करने लिए स्वयं आगे आये और अन्य लोगों को भी साथ लाये। जिससे इस विषय पर मताधिक्य दिख सके और गुलामी के प्रतीक को जनपद से धोया जा सके।

प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा की फर्रुखाबाद का नाम यहाँ के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के हिसाब से पांचालनगर होना अति आवश्यक है। हम इस अभियान को चलाकर गुलामी का प्रतीक नाम बदलबाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्र, जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता एडवोकेट, रोहन कश्यप, दिलीप शर्मा, शशिकांत पाराशर, सोहन शुक्ला, आदित्य मिश्रा, कौशल गुप्ता, सौरभ शाक्य, प्रिंस पाठक, आलोक मिश्रा, दीपक मिश्रा, विजय कटियार, शिवांग बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!