फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) 7 मीटर की ही सड़क बनने की सहमति हो जाने पर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने धरना खत्म कर दिया। परसों से रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। आज सायं नगर पालिका के जेई प्रमोद कुमार व भीष्म सिंह आंदोलनकारी से बात करने गए। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने उनसे बात करने से मना करते हुए कहा कि हम लोग पालिका अध्यक्ष से ही बात करेंगे। जूनियर इंजीनियर ने व्यापारियों को बताया की नाली से नाली तक सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है 7 मीटर की सड़क बनाई जाएगी, डेढ़ मीटर का फुटपाथ बनाया जाएगा। शाम को अंकुर श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर मैसेज डाला की 6.30 बजे पालिका अध्यक्ष का पुतला फूंका जाएगा।
यह सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी नखास चौकी इंचार्ज इमरान के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने अंकुश श्रीवास्तव को चेतावनी दी कि तुम पुतला नहीं फूकोगे, अंकुर ने बताया कि मैं अध्यक्ष का पुतला फूंकूगा। इंस्पेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी का भी पुतला नहीं फूंका जाएगा। पुलिस ने अंकुर से जबरन पुतला छीन लिया अंकुर अपने पास ही पुतले को रखे थे। पुलिस के जाने के थोड़ी देर बाद ही नगर पालिका ईओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। अंकुर श्रीवास्तव ने उनसे भी बात करने से मना कर दिया। तभी एक व्यापारी नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ से बात करने का सुझाव दिया। ईओ ने व्यापारी नेताओं को विभागीय नियमों की जानकारी देते हुए बताया की सड़क के किनारे फुटपाथ बनाना अनिवार्य है। 
नाले में घरों की नालियों का पानी गिरता है नालियों का मालवा फुटपाथ पर ही निकाला जाता है तारकोल की सड़क पर मलवा डालने पर मार्ग खराब हो जाता है। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश सक्सेना ने कहा की डीएम की बैठक में तय किया गया था की बिजली के पोल सड़क के बीच में लगेंगे उस मानक को ही खत्म कर दिया गया है। ईओ ने बताया की डीएम बीके सिंह के समय में बिजली के पोल हटाने का इस्टीमेट 10 करोड़ का बना था शासन से रूपयों की मांग की गई। शासन से रुपए न मिलने पर व्यापारियों की बैठक में तय किया गया था कि नगर पालिका बिजली विभाग को रुपए देकर बिजली के पोल हटवाये। 1.96 लाख का एस्टीमेट बना था एस्टीमेट कम कराने के लिए बिजली विभाग के तीन इंजीनियरों को लगाया गया तब 1.72 लाख का एस्टीमेट बना।
यह धनराशि नगर पालिका ने बिजली विभाग को दी है यह राशि नगर की गलियों के निर्माण कार्य के लिए थी।अंकुर श्रीवास्तव ने शिकायत की कि जब मॉडल रोड नहीं बननी थी तब तोड़फोड़ क्यों की गई। ईओ ने बताया कि सड़क का तोड़ना और सड़क का निर्माण अलग-अलग मामला है। श्रीमती सोनी शुक्ला व अंकुर श्रीवास्तव ने पालिका अध्यक्ष के साथ वार्ता करने की मांग दोहराई। ईओ ने अपने फोन से पालिका अध्यक्ष की अंकुश श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया लेकिन अंकुर ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। इस दौरान गुस्साए व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल मुर्दाबाद, नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए।
थोड़ी देर बाद ही पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल धरना स्थल पहुंच गए। उन्होंने बैठने में तकलीफ बताकर खड़े होकर ही व्यापारियों की समस्याएं सुनी। मनोज अग्रवाल के न बैठने पर व्यापारी नेताओं ने खड़े होकर उनसे बातचीत की। मनोज अग्रवाल सड़क निर्माण संबंधी सभी कागजात लेकर गए थे उन्होंने व्यापारियों को कागजात दिखाकर पढ़ कर बताया कि नगर पालिका ने हॉट मिक्स प्लांट से 8 मीटर सड़क की चौड़ाई का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को दिया था। जिस पर पीडब्ल्यूडी ने नियमों की जानकारी देते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया और 7 मीटर सड़क बनाए जाने का सुझाव दिया। तब मजबूरन 7 मीटर सड़क का प्रस्ताव भेजकर एस्टीमेट बनवाया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि वह चाहते थे कि अधिक से अधिक चौड़ी सड़क बने।
लेकिन नियमों के आगे मजबूर हो गए हैं। श्री अग्रवाल ने बताया की पैदल निकलने वालों के लिए फुटपाथ होना जरूरी होता है। महामंत्री राकेश सक्सेना ने सुझाव दिया की सड़क निर्माण के मानकों के संबंध में पहले बोर्ड लगाया जाए। श्री अग्रवाल इस बात पर सहमत हो गए उन्होंने बताया कि आज से ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होना है। अंकुर श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि आज नहीं सड़क का कल से निर्माण कराओ। कल मंगलवार शुभ दिन न होने के कारण बुधवार से निर्माण का शुरू किए जाने पर सहमति बन गई। विवाद निपट जाने पर धरना खत्म कर दिया गया। आज दिन में व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी आंदोलनकारी का हाल-चाल लेने गए थे। जिला मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला थोड़ी देर ही धरना स्थल पर बैठने के बाद चले गए। नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संडे बाजार के व्यापारियों के साथ शीघ्र ही वार्ता करके उनकी समस्या निपटाई जाए।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)













