फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद पुत्र अर्पित राजपूत अध्यक्ष एवं प्रदीप गुप्ता उर्फ मौनी आलू आढ़ती एसोसिएशन सातनपुर मंडी के महामंत्री बन गए हैं। एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी के टीन शेड में आयोजित बैठक के दौरान यह घोषणा की गई। बुजुर्गआढ़ती चंदू गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन आलू आढ़ती राम लडैते राजपूत ने किया। आलू आढ़ती एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सर्वसम्मत से जिसे चाहे उसे नया अध्यक्ष बना सकते हैं। रामलडैते राजपूत ने कहा कि बैठक में मंडी के सभापति सिटी मजिस्टेट आना चाहते थे लेकिन कोई घटना हो जाने के कारण वह बैठक में नहीं आ पा रहे हैं। 
मंडी समिति के सचिव भी कलेक्ट्रेट की बैठक में मौजूद है। मंडी सचिव की ओर से मंडी समिति के कर्मचारी राजू वर्मा एवं प्रियांशु मिश्रा को प्रतिनिधित बतौर मंच पर बैठाया गया। रिंकू वर्मा से नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने को कहा गया तो उन्होंने नाम घोषित करने से मना कर दिया। तब आढ़ती राजीव चतुर्वेदी को नए अध्यक्ष का नाम घोषित करने के लिए बुलाया गया। रामलड़ैते राजपूत ने आढ़तियों से कहा कि नए अध्यक्ष का नाम घोषित होने पर सभी लोग जोरदारी से तालियां बजाकर आपसी एकजुट का प्रदर्शन करेंगे। राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही रिंकू वर्मा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सर्वसम्मत से अर्पित राजपूत का नाम नए अध्यक्ष के लिए तय किया गया है। 
अर्पित राजपूत का नाम सुनते ही आढ़तियों ने जोरदारी से तालियां बजाकर अपना समर्थन दिया। श्री राजपूत ने कहा कि अध्यक्ष की मजबूत बैसाखी के रूप में राजीव चतुर्वेदी उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने महामंत्री पद के लिए प्रदीप गुप्ता उर्फ मौनी के नाम की घोषणा की। श्री राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही विचार विमर्श का आपसी सहमति से पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने आलू आढ़ती एसोसिएशन के संरक्षक के लिए अजय गंगवार उर्फ सन्नू के नाम की घोषणा की। मनोनीत पदाधिकारी को फूल मलाई पहनने के लिए आरतियों में होड़ मची रही, खुशी में लड्डू बांटे गए। बैठक में लोधी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम वर्मा, आढ़ती प्रमोद शाक्य, आढ़ती परसोत्तम वर्मा, आढ़ती राकेश राजपूत,वृंदावन मिश्रा, शंकरलाल गुप्ता ,सुभाष कटियार, बेचेलाल वर्मा, भूपसिंह यादव,प्रमोद शाक्य, रामलड़ैते राजपूत, अरविन्द राजपूत,दीपू पाल, अरुण कुमार, मलिखान सिंह, नन्हे कटियार, हरिश्चंद्र राजपूत,गौरव गंगवार देवकीनंदन वर्मा, उदयवीर सिंह, प्रदीप राजपूत आदि सैकड़ों आदि सैकड़ों आढ़ती मौजूद रहे।













