रेलवे रोड का निर्माण शुरू: वत्सला व मनोज ने किया पूजन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आखिरकार बहु प्रतीक्षित रेलवे रोड का निर्माण आज रात शुरू हो गया है। नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार आदि लोग लगाए गए मानक बोर्ड के पास पहुंचे। पुजारी ने पहले मानक बोर्ड की पूजा की और बाद में श्रीमती वत्सला अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ने पूजा की। श्रीमती वत्सला अग्रवाल व मनोज अग्रवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। महिलाओं ने श्रीमती वत्सला अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया। व्यापारी नेता कन्हैया शुक्ला ने पुष्प भेंट कर मनोज अग्रवाल का स्वागत किया। पूजन के समय मनोज अग्रवाल कुछ दूर खड़े थे कई बार बुलाने के बाद वह पूजा करने पहुंचे। बुजुर्ग व्यापारी रविंद्र गुप्ता से जेसीबी के सामने सड़क पर नारियल फुड़वाया गया। मानक बोर्ड के निकट लगे ट्रांसफार्मर का जाल नहीं हटाया गया था। यह देखकर मनोज अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की और फोन करके ठेकेदारी अनुराग मिश्रा को बुलाया। मौके पर पहुंचे अनुराग मिश्रा ने जाल को हटवा दिया।ट्रांसफार्मर के निकट लगे मीटर को कल हटाया जाएगा। पूजन के बाद जेसीबी से फुटपाथ की खुदाई शुरू की गई।

कार्यक्रम में व्यापारी नेता मनोज मिश्रा, कन्हैया शुक्ला मुरलीधर औचाणी, अनूप गुप्ता उर्फ अनु आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

रेलवे रोड सिंधी कॉलोनी के सामने मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नुक्कड आइस फैक्ट्री के सामने सड़क निर्माण के मानक का काफी बड़ा बोर्ड लगाया गया। बोर्ड को फूलमालाओं से ढ़का गया। ठेकेदार ने व्यापारी नेता कन्हैया शुक्ला को बताया कि सड़क के पूर्वी और मानक बोर्ड के निकट से ही रोजाना तीन मीटर फुटपाथ को खोजा जाएगा। उसके ऊपर गिट्टी डालकर रोलर चलाकर जगह को मजबूत किया जाएगा। पल्ला बाजार तक फुटपाथ को खोदने के बाद इसी तरह पश्चिमी और रेलवे स्टेशन तक फुटपाथ को खोदा जाएगा। फुटपाथ का निर्माण कराने के बाद ही मुख्य सड़क को तोड़ा जाएगा। जिससे दुकानदारों व राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!