फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कंपिल थाना पुलिस ने लाखों रुपए कीमती गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नितिन चौधरी की टीम ने तीन युवकों को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जिनमें थाना कादरीगेट के मोहल्ला नरकसा अंबेडकर नगर निवासी अंकित शुक्ला उर्फ शंशाक पुत्र सूर्यप्रकाश, उसके भाई आयुष एवं थाना मऊ दरवाजा के नारायणपुर निवासी ओमजी पुत्र नन्हें कठेरिया शामिल है।
तीनों युवक के तस्करी करने के लिए गांजे को ट्राली में छुपा कर ले जा रहे थे जिनके कब्जे से गांजे की 5 ट्राली बरामद की गई। थाना पुलिस ने 54 किलो बजनी गांजे की कीमत 12 लाख 50 हजार बताई है।













