फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) झगड़े के कारण स्कूल से निकाले गए दो छात्र घर न जाकर गायब हो गए हैं। तलाश किए जाने पर छात्र मिल गए हैं। थाना कादरीगेट की न्यू आवास विकास कॉलोनी निवासी श्रीराम सिंह की पत्नी श्रीमती रेखा परिहार ने छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई है। श्रीमती परिहार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा 13 वर्षीय बेटा कृष्णा अपने मित्र अंकुर शुक्ला पुत्र आदित्य कुमार शुक्ला उम्र 14 वर्ष के साथ सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 9 के छात्र है। जो 20 जनवरी को अपने साथी अंकुर शुक्ला के साथ स्कूल गया था। जहा पर प्रधानाचार्य ने पहले हुई लड़ाई को लेकर छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी।
प्रधानाचार्य ने इस सम्बन्ध में मुझे भी फोन से बताया था कि मैंने आपके बेटे कृष्णा तथा उसके साथी अंकुर को वापस घर भेज दिया है। मेरा बेटा कृष्णा तथा उसका साथी अंकुर अभी तक घर नही पहुंचा है। हमारे द्वारा दोनों बच्चों की काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। दोनों छात्र स्कूली ड्रेस ग्रे पेंट सफेद कमीज नीला स्वेटर पहने है व स्कूली बैग लिये हुऐ हैं। कादरी गेट थाना प्रभारी कपिल कुमार चौधरी ने एफबीडी न्यूज को बताया की दोनों छात्र नाराज होकर चले गए थे जो कानपुर में मिल गये है।













