संघ गंगा के तीन भगीरथ नाटक का मंचन 26 को:मेला श्रीराम नागरिया में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कार भारती एवं तारा रानी फाऊंडेशन नागपुर द्वारा आयोजित हिंदी नाटक संघगंगा के तीन भगीरथ का मंचन 26 जनवरी को शाम 6 बजे से माघ मेला गंगा तट पांचाल घाट मेला श्रीरामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में होगा। नाटक के विषय में जानकारी देते हुए संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि तारा रानी फाऊंडेशन नागपुर के 45 कलाकारों के द्वारा यह प्रस्तुति की जा रही है। इसमें संघ की यात्रा संघ स्थापना एवं उद्देश्य आदि विभिन्न विषयों पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस भावपूर्ण मंचन के निर्देशक संजय पेंडसे हैं एवं श्रीधर गाडगे द्वारा यह नाटक लिखा गया है। संस्कार भारती नाट्य मंचन के माध्यम से संघ स्थापना, उसके उद्देश्य, उसके कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन कर रही है। पूरे देश में 100 स्थानों पर नाटक का मंचन हो रहा है। वार्ता के दौरान वीरेन्द्र सिंह राठौर, प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, सचिव गौरव मिश्रा ‘बंटी’, डॉ सन्दीप चतुर्वेदी, अरविन्द दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!