फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह लोधी उर्फ राना सरकार ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा एक वक्तव्य दिया गया है कि उन्होंने किसी की एक डिसमिल जमीन कब्जा की है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
इस वक्तव्य के आधार पर हम बताना चाहते हैं कि सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा एक डिसमिल नही बल्कि सैकड़ों डिसमिल जमीन कब्जा की गई है। जिसके मेरे पास लिखित दस्तावेज सबूत के रूप में है। जिसमें सबसे ज्यादा सरकारी संपत्तियों को इन्होंने अपने नाम कराया है। 
बघार पुल बेवर रोड पर हमारे पार्टी कार्यालय के सामने मौजा ग्राम भाऊपुर में गाटा संख्या 130 रकबा 69 चकबंदी के कागजों में हेर फेर करके सांसद मुकेश राजपूत ने अपनी मां चंद्रावती के नाम दर्ज करवाई, जिसके लिखित की दस्तावेज हमारे पास है। राना सरकार ने कहा है कि क्रांतिकारी शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की मूर्ति स्थापना को लेकर जमीनी विवाद है। विवाद का मुकदमा हाई कोर्ट में चल रहा है। प्रशासन द्वारा मूर्ति की प्रस्तावित जमीन पर नाला खुलवाया गया है जो हर हाल में नाला की जमीन पर ही खुदवाया जाना निश्चित हुआ है, जिससे समाज के द्वारा मूर्ति स्थापना कराई जा सके।
विज्ञप्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित पवन कुमार जोशी आदि के हस्ताक्षर है। राना सरकार ने पवन कुमार जोशी को पार्टी की ओर से कमालगंज प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी घोषित कर पैरवी भी शुरू कर दी है।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने फोन पर एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरे ऊपर मिथ्या झठे निराधार आरोप लगाए गए हैं। सभी को मालुम है कि नाला उसी ने खुदवाया है और अब नाले की जमीन पर मूर्ति (वीरांगना अवंती बाई) लगाने की बात कहने लगा है। यदि मूर्ति लगानी है तो अपनी जमीन पर लगाये। पैमाइश में उसकी 15 डिसमिल जमीन ज्यादा निकली है और मेरी 10 डिसमिल भूमि कम है।













