भाजपा विधायक सुशील शाक्य बोले: पखना रेलवे स्टेशन का नाम संकिसा होगा

संकिसा फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने आज यहां कहा है कि बौद्ध अनुयायियों की मांग पर पखना रेलवे स्टेशन का नाम संकिसा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के माध्यम से यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाया जाएगा। श्री शाक्य ने बताया कि संकिसा नगर पंचायत का विस्तारीकरण होने पर ग्राम पखना नगर पंचायत की सीमा में आ जाएगा।

एक सवाल के जवाब में श्री शाक्य ने बताया कि संकिसा में बस स्टेशन के लिए प्रस्तावित भवन खलियान में दर्ज है। नगर पंचायत को गांवों की भूमि हैंड ओवर हो जाने पर खलियान का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। फिलहाल बस स्टेशन चालू करवाने के लिए वह अपनी विधायक निधि से 15 -20 लाख रुपए देकर बाउंड्री बनवा कर गेट लगवा देंगे।

फर्रुखाबाद से बनारस जाने वाली रोडवेज बस को संकिसा से चालू करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि संकिसा ब्लॉक का प्रस्ताव शासन भेजने के लिए शीघ्र सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शिक्षा के विकास के लिए 35 करोड़ के एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं और अब केंद्र सरकार 100 करोड़ के एस्टीमेट बनाने के लिए संकिसा टीम भेजेगी। वार्ता के दौरान प्रधान दीपक राजपूत मौजूद रहे थोड़ी देर बाद भी भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी वहां पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!