शिवानी कांड के लापरवाह चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: एसपी ने कर दिये तबादले

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कर्नलगंज चौकी प्रभारी प्रताप सिंह को शिवानी कांड में लापरवाही करना काफी महंगा पड़ा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती रात प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर कई उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। थाना कंपिल के वरिष्ठ उप निरीक्षक रहमत खान की कर्नलगंज चौकी प्रभारी पद पर तैनाती की गई है। जबकि पखना चौकी प्रभारी दीपक भाटी को थाना कंपिल स्थानांतरित किया गया है।

जोनल रिजर्व में ड्यूटी करने वाले उप निरीक्षक अभय नारायण पांडे को बवना चौकी का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव की जोनल रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है। मालूम हो कि कोतवाली फतेहगढ़ नेकपुर कलां निवासी 18 वर्षीय शिवानी कठेरिया कल सुबह गांव के बाहर रेलवे लाइन के किनारे गंभीर रूप से घायल मिली थी।

उसे लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। नेकपुर कलां निवासी युवक रामनिवास शिवानी से प्रेम करता था रामनिवास का शव 30 सितंबर को गांव के बाहर रेलवे लाइन पर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला था। इसी स्थान पर बीती रात शिवानी ट्रेन से कटने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रामनिवास की मां ने ग्रामीणों के विरुद्ध बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इसी मामले में शिवानी को हिरासत में लिया था जब कोई परिजन शिवानी को लेने कोतवाली नहीं गया तो पुलिस ने मजबूरन शिवानी को लोहिया अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया था। बीते दिनों शिवानी वन स्टॉप सेंटर से गायब हो गई थी इन मामलों में कर्नलगंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह ने कोई कार्यवाही ना करके घोर लापरवाही बरती।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने चौकी इंचार्ज की लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!