फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) ड्राइवर ने 30 रुपयों के लालच में मालिक के 30 लाख रुपए गवा दिए हैं। टप्पेबाज कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नई बस्ती नदिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर रामशरन पाल आज सुबह 10 बजे चार पहिया वाहन से 30 लाख रुपए लेकर आईसीआईसी बैंक गए थे। रुपयों का झोला वाहन के अंदर रखा था वाहन के पीछे ड्राइवर सोनू यादव बैठा था।
रामशरन आरटीजीएस कराने के लिए बैंक के अंदर चले गए। तभी दो व्यक्ति वाहन के पास पहुंचे जिन्होंने वाहन के निकट 10-10 के तीन नोट डाल दिए। एक टप्पेबाज ने ड्राइवर से कहा कि तुम्हारी गाड़ी का अगला पहिया पंचर हो गया है। सोनू गाड़ी का लॉक खोल कर पहिया देखने गया इसी दौरान उसने सड़क पर पड़े 10 10 के तीनों नोट उठा लिए। गाड़ी का पहिया पंचर न होने पर ड्राइवर गाड़ी में बैठ गया। करीब 10.45 बजे रामशरन रुपए लेने गाड़ी के पास गए।
गाड़ी में झोला न देखकर उन्होंने सोनू से झोले के बारे में पूछा कि तुमने झोला उठाकर कहां रख दिया है। सोनू ने बताया झोला यही रखा था मुझे कोई जानकारी नहीं है। रामशरन ने पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने बैंक के निकट डॉक्टर प्रदीप दुबे आदि कई दुकानों के सीसीटीवी खंगाले। करीब आधा दर्जन सीसीटीवी में दोनों टप्पेबाज कैद हो गए।
टप्पेबाज रुपयों का झोला कपड़े में लपेटकर मिलिट्री चौराहे की ओर चले गए। उधर से ही टप्पेबाज गाड़ी के पास आए थे। रामशरन ने एफबीडी न्यूज को बताया कि झोला गायब हो जाने पर ड्राइवर सोनू ने दो व्यक्तियों के आने व सड़क पर नोट मिलने की जानकारी नहीं दी। लेकिन सीसीटीवी देखने के बाद जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना बता दी।
प्रॉपर्टी डीलर श्रीपाल ने बताया कि दूसरे के रुपए मेरे पास रखे थे ड्राइवर की लापरवाही से 30 लाख की बड़ी रकम चले जाने से काफी गहरा सदमा लगा है। उन्होंने बताया की सीसीटीवी कैमरे में टप्पेबाजों के चेहरे साफ नहीं आए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिए जाने की जानकारी दी है।