सपाइयों ने शोक सभा का आयोजन किया: मुलायम सिंह यादव को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी पार्टी के कार्यालय में दल के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हम सब के आदर्श, नेता मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के वेदांता में आज सुबह लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। हम सबके लिए नेताजी का यू चले जाना अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि मुलायम सिंह यादव को अपने श्री चरणों में स्थान दें और दुखी परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए करने वालों में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव,चेयरमैन मोहम्मदाबाद हरीश यादव।

वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार,रामानंद प्रजापति,मुंशी खान,पूर्व महासचिव सिराजुल आफाक मुन्ना,वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह चीनू,जहान सिंह लोधी, निवर्तमान प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग यूनुस अंसारी विवेक यादव जितेंद्र यादव,पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव, हरगोविंद यादव पिंटू प्रधान, हरिओम दयाल, शशांक सक्सेना, बिल्लू श्रीवास्तव बेचेलाल, बंटी यादव ,मुजिबुल हसन मशरूर खान राजन यादव पंकज गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!