फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव एवं नियत प्राधिकारी ने महायोजना की आपत्तियों एवं सुझाव की सुनवाई के लिए तिथियां तय कर दी हैं। आपत्तियों एवं सुझाव की सुनवाई फतेहगढ़ ऑफीसर्स क्लब में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
14 अक्टूबर को निम्न की सुनवाई होगी
पांचाल घाट से कैंट की तरफ से फतेहगढ़ जाने वाले मार्ग की चौड़ाई 45 मीटर व जोन पार्क के संबंध में। सेंट्रल जेल से कानपुर रोड निनौआ होते हुए मार्ग के चौड़ीकरण पर आपत्ति। आईटीआई चौराहे से सेंट्रल जेल फर्रुखाबाद प्रस्तावित रोड के संबंध में। मिलिट्री चौराहे से पुल मंडी कोतवाली रोड तक सड़क चौड़ीकरण कम करने के संबंध में। कचहरी से डीएम आवास तक 20 मीटर व डीएम आवास से पुलिस लाइन तक 25 मीटर न करने के संबंध में।
कादरी गेट से लकूला तक सड़क की चौड़ाई कम करने के संबंध में। छोटी जेल चौराहे से याकूतगंज तक राजमार्ग पर हरित पट्टी रेलवे लाइन व वाटर बॉक्स पर आपत्ति। भगुआ नगला में बरेली हाईवे से लेकर नौगांव के मध्य प्रस्तावित चिकित्सा के संबंध में। ग्राम अंगूरी बाग अमेठी जदीद तथा खानपुर में प्रस्तावित आवासीय एवं हरित पट्टी के संबंध में सुनवाई होगी।
15 अक्टूबर को निम्न मार्गों की सुनवाई
लाल गेट से कादरी गेट चौराहे तक मार्ग की चौड़ाई कम करने के संबंध में। फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र के अंदर स्थित सड़कों की चौड़ाई कम करने के संबंध में। आईटीआई आलू मंडी से घारमपुर सड़क की चौड़ाई के संबंध में। दुर्गा कॉलोनी रोड फतेहगढ़ को विद्युत उपकेंद्र के उपयोग में किए जाने के संबंध। दुर्गा कॉलोनी को विद्युत उप केंद्र व ग्रीन बेल्ट की जमीन दर्शाने के संबंध में आपत्ति। रेलवे लाइन के किनारे से रोशनाबाद मार्ग तक 30 मीटर प्रस्तावित मार्ग के संबंध में।
कानपुर रोड कुटरा के किनारे से गंगा के किनारे 25 मीटर प्रस्तावित मार्ग के संबंध में। मसेनी से पांचाल घाट सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई 12 मीटर के संबंध में। भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग से लिंक रोड रिलायंस पेट्रोल पंप तक 45 मीटर। लालगेट तिराहे से कादरी गेट के मध्य सड़क 20 मीटर करने के संबंध में। कायमगंज प्रस्तावित 52 मीटर वाईपास मार्ग के संबंध में।
सुभाष कोल्ड स्टोरेज से होते हुए ढिलावल की ओर प्रस्तावित 24 मीटर मार्ग के संबंध में। विजाधरपुर में प्रस्तावित 60 मीटर मार्ग हटाए जाने के संबंध में। मौजा मसेनी में प्रस्तावित सामुदायिक सुविधाओं के स्थान पर प्रस्तावित किए जाने के संबंध। मौजा मसेनी में ग्रामीण आबादी दर्शाए जाने के संबंध में। देवरामपुर में प्रस्तावित औद्योगिक एवं रेलवे भूमि के संबंध में।
हाईवे फैसिलिटी के संबंध में। पांचाल घाट से इटावा हाईवे और पांचाल घाट से फर्रुखाबाद के बीच एसटीपी व पब्लिक वाटर बाक्स के संबंध में सुनवाई होगी।
16 अक्टूबर को
ट्रांसपोर्ट नगर को आवासीय करने के संबंध में। सेंट्रल जेल से बघार नाले तक ग्रीन बेल्ट की आपत्ति के संबंध में। ग्राम नवदिया में कब्रिस्तान के पूर्व में प्रस्तावित ग्रीन बेल्ट के संबंध में। ग्राम नवदिया में प्रस्तावित कार्यालय के संबंध में। जोनल पार्क के संबंध में। तटीय विकास प्रस्तावित (रिवरफ्रंट डेवलपमेंट) के संबंध में। मसेनी चौराहे से पांचाल घाट पर बाग लकूला की घनी बस्ती में ग्रीन बेल्ट के संबंध में। मसेनी मुख्य मार्ग के संबंध में।
देवरामपुर क्रॉसिंग के पास उत्तर तरफ प्रस्तावित हरी पट्टी के संबंध में। मौजा नारायनपुर के आंशिक भाग को हरित पार्क में दर्शाने के संबंध में। नेकपुर चौरासी में पार्क के संबंध में। ग्राम नेकपुर कलां में प्रस्तावित ग्रीन बेल्ट के संबंध में। ग्राम महरुपुर सहजू में प्रस्तावित ग्रीन ग्रीन बेल्ट के संबंध। बीबीगंज से गुड़गांव होते हुए 30 मीटर चौड़े मार्ग के दोनों ओर कृषि प्रयोजन को हटाकर आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियों के संबंध में।
जिला पंचायत परिसर मुख्य गेट से बाया बीपीएम पब्लिक स्कूल सिविल लाइन फतेहगढ़ से होकर जीएसटी भवन फतेहगढ़ तक के मार्ग को 20 मीटर चौड़े प्रस्तावित मार्ग को निरस्त करने के संबंध में सुनवाई होगी।
17 अक्टूबर को पांचाल घाट से सेंट्रल जेल चौराहे तक राज् मार्ग के 60 मीटर चौडीकरण के संबंध में। फर्रुखाबाद फतेहगढ़ 30 मीटर मार्ग भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग से नेकपुर चौरासी गुमटी नंबर 151 तक प्रस्तावित मार्ग को 30 मीटर से 15 मीटर करने के संबंध में सुनवाई होगी।
18 अक्टूबर को सोता बहादुरपुर में ग्रीन पार्क एवं रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के संबंध में सुनवाई होगी। 19 अक्टूबर को कादरी गेट से पांचाल घाट घटियाघाट प्रस्तावित रोड के संबंध में सुनवाई होगी। सर्वाधिक 820 शिकायतें सोता बहादुरपुर में ग्रीन पार्क एवं रिवरफ्रंट डेवलपमेंट की तथा 737 शिकायतें कादरी गेट से पांचाल घाट घटियाघाट प्रस्तावित रोड के संबंध में हैं।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया की आपत्तियों का विवरण निम्न स्थानों पर देखा जा सकता है। कलेक्ट्रेट परिसर, सातनपुर मंडी कार्यालय फर्रुखाबाद, विनियमित क्षेत्र फर्रुखाबाद, ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़, नगरपालिका कार्यालय फर्रुखाबाद, जिला पंचायत फर्रुखाबाद, बस स्टेशन फर्रुखाबाद।
कार्यालय नायब तहसीलदार सर्वे पांचाल घाट एवं ऑनलाइन एनआईसी की वेबसाइट फर्रुखाबाद डॉट nic.in पर भी देखा जा सकता है। एनआईसी की वेबसाइट से मानचित्र एवं आपत्तियों का विवरण भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन नगर में अनाउंसमेंट भी कराया जाएगा।