फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से बनाए गए निर्माण कार्यों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिये जाने से भू व भवन माफिया में हड़कंप मच गया है। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने न्यायालय में आठ विचाराधीन मुकदमों का फैसला सुना दिया है। सभी अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने के साथ ही आधा दर्जन भू मालिकों के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग अवैध निर्माण कराने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
ग्राम रम्पुरा निवासी आनंद प्रकाश आदि ने ग्राम धंसुआ में मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी गोपाल नरायन पुत्र हरेकृष्ण ने ग्राम नेकपुर कलां में मोहल्ला साहबगंज निवासी अखिलेश कटियार पुत्र रामशरन आदि ने ग्राम खानपुर में ग्राम रखा पादरी साहब निवासी अनिल विल्सन पुत्र विल विल्सन ने पादरी साहब स्थित भूमि पर अबैध प्लाटिंग करायी है। इसी तरह मोहल्ला हरभगत निवासी वेद प्रकाश गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता ने ग्राम दिलावल में,
नेकपुर कलां निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामसनेही लाल आदि ने मसेनी चौराहा एसआर कोल्ड स्टोरेज के निकट 6 बीघा भूमि पर अबैध प्लाटिंग कराई है। ग्राम खानपुर निवासी राहुल साध की पत्नी पाली साध ने गांव में ही बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण कराया है। इसी तरह थाना कमालगंज के ग्राम भटपुरा सिंगीरामपुर निवासी अशोक कुमार दुबे की पत्नी रेनू ने कुटरा फतेहगढ़ में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण किया है।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव में रेनू दुबे व पाली साध के अलावा उक्त अबैध प्लाटिंग कराने वालों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराई है। मालूम हो फर्रुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना 1978 से लागू है विनियमित क्षेत्र में अवैध निर्माण की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश आरडी एक्ट 1958 की धारा 10 के तहत अवैध निर्माण कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।
सिटी मजिस्ट्रेट के कड़े रुख के कारण नगर क्षेत्र में प्लाटिंग का धंधा चौपट हो गया है भू माफिया किसी तरह अपने फंसे रुपए निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
नशेड़ी ने फांसी लगाई
थाना कमालगंज के मोहल्ला टिलिया इंदिरा नगर में किराए पर रहने वाले 40 वर्षीय रतनेश ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जनपद हरदोई थाना अरवल के ग्राम खुटिया के मूल निवासी रतनेश पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता था। वह आए दिन नशे में पत्नी की पिटाई करता था। आज रतनेश ने पिटाई कर पत्नी को घर से निकाल दिया और खुद फांसी पर लटक गया।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की। कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।