पुलिस ने कई मुकदमों में वांछित ब्लाक प्रमुख बब्बन दुबे को गिरफ्तार किया: वाहन सीज

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की पुलिस ने कई संगीन मुकदमों में वांछित ब्लाक प्रमुख अमित उर्फ बब्बन दुबे को जनपद एटा से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अमित दुबे पुत्र महेश दुबे को बीती मध्य रात मलावन टोल प्लाजा जनपद एटा से गिरफ्तार किया गया है। अमित हौंडा अमेजिंग यूपी 16 एयू/ 3426 पर सवार थे।

पुलिस ने कागजात न होने पर वाहन को सीज कर दिया। बताया गया कि कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय आईटीआई चौकी इंचार्ज मोहम्मद सरताज सिपाही अवधेश एवं एसओजी प्रभारी अशोक कुमार ने टीम के साथियों के साथ बीती रात अमित दुबे की घेराबंदी की। पुलिस को अमित दुबे के बारे में सटीक जानकारी मिल गई थी। मालूम हो कि अमित दुबे मोहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुख हैं उनके विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में हत्या आदि संगीन धाराओं के 9 मुकदमे दर्ज हैं।

बब्बन के भाई डॉ अनुपम दुबे एवं अनुराग दुबे उर्फ बब्बन जेल में बंद है। बब्बन बीते महीनों पूर्व गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए थे। पुलिस उनको सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

चार आरोपी जिला बदर

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने ने चार अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला बदर होने वालों में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम बनकटी निवासी कौशल परिहार पुत्र महेंद्र पाल सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नुनहाई निवासी रवि मिश्रा पुत्र सुभाष मिश्रा एवं मोहल्ला खड़ियायी निवासी पंकज शुक्ला नीरज शुक्ला पुत्रगण रामकिशन शामिल हैं।

इन अपराधियों में कौशल परिहार के विरुद्ध आठ संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!