फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नए बालू माफिया के सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए हैं प्रशासन ने बालू माफिया पर शिकंजा कसकर अवैध रूप से डंप बालू सीज करने के बाद लाखों रुपयों का जुर्माना किया है। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयांवूट ग्राम पंचायत ढिलावल निवासी अनंतराम शाक्य के बेटे राजेश उर्फ रिप्पू शाक्य एवं नाती कौशल शाक्य ने बीते महिनों अवैध बालू का कारोबार किया। थाना अमृतपुर क्षेत्र से दर्जनों ट्रैक्टर बालू ग्राम कुइयांबूंट निवासी अनंतराम शाक्य के गांव स्थित गाटा संख्या 20 रकबा 0518 में भंडारित की गई।
शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल प्रवीन दुबे के साथ जाकर मौके पर जांच पड़ताल की। मौके पर मिली 600 घन मीटर बालू को सीज कर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपी गई। एसडीएम ने 26 जुलाई 2022 को पत्र भेजकर तहसीलदार सदर को अवैध रूप से भंडारित बालू के बारे में जानकारी देते हुए आदेशित किया कि अबैध भंडारणकर्ता को निर्देशित करें कि जब तक प्रकरण का निस्तारण ना हो जाए तब तक बालू का विक्रय ना किया जाए।
यदि सीज उपरांत भंडारित वालू की मात्रा कम पाई जाती है तो भंडारणकर्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो जाने पर अनंतराम शाक्य ने जिलाधिकारी को समन हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से भंडारित बालू पर 2 लाख का अर्थदंड लगाया गया। रॉयल्टी 33 हजार की 5 गुना खनिज मूल्य 1.65 लाख कुल 3.98 लाख रुपए जमा करने का आदेश दिया गया।
इसी दौरान पूर्व अवैध रूप से बालू बेचे जाने की जानकारी मिलने पर लेखपाल ने अवैध रूप से बालू बेचने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। तहरीर में कुछ खामी होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसी दौरान भंडारणकर्ता ने अधिरोपित धनराशि खनिज लेखा शीर्षक में जमा करा दी। बताया गया कि वृद्ध होने के कारण अनंतराम शाक्य बालू का पुत्र राजेश उर्फ रिप्पू शाक्य एवं नाती कौशल शाक्य बालू का अवैध कारोबार करते हैं।
दबंग राजेश शाक्य उर्फ रिप्पू गंगा की कटरी क्षेत्र से बैलगाड़ी पर बाईपास पर बालू बेचने वालों को डरा धमकाकर बैलगाड़ी वालों को भगा देता है। कहता है कि यहां बालू बेचने का मेरा ठेका है यहां कोई और बालू नहीं बेच सकता। बीते वषों पूर्व अनंत राम गाटा संख्या 20 में लगे आम के बाग को अवैध रूप से कटवा चुके हैं। उन्होंने बीते वर्षो पूर्व चकरोड के किनारे ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे अनेकों नीम के हरे पेड़ों को भी कटवा दिया था।
जिस पर वन विभाग ने अनंतराम के विरुद्ध अवैध रूप से लकड़ी काटने की कार्यवाही की थी। इसी वर्ष चकरोड के किनारे ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे अनेकों ताडो का स्वयं मलिक बनकर ताड़ी का ठेका लिया गया। तहसील दिवस में शिकायत होने पर लेखपाल ने जांच पड़ताल करने के बाद ताडी के पेड़ों का इंद्राज ग्राम पंचायत के नाम दर्ज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक एवं थाना पुलिस से मांग की गयी है कि गरीब बैलगाड़ी बालों का उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें।
बालू माफिया अवैध कारोबार में भाजपा विधायक का नाम लेकर उनकी छवि को बदनाम करते हैं।