फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) खनन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण जिले में अवैध रूप से मिट्टी व वालू खनन का धंधा फल फूल रहा है। बीती रात थाना कमालगंज के ग्राम मेहदिया में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इसी सूचना पर भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी ने छापा मारा पुलिस को देख कर डंपर व जेसीबी चालक भाग गए।
पुलिस ने मौके पर मिली तीन डंपर एवं जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बताया गया की सेंट्रल जेल के निकट रहने वाले खनन माफिया सचिन ठाकुर के द्वारा बीते कई दिनों से ग्राम मेहंदिया में मिट्टी को खुदबाकर सेंट्रल जेल के निकट ग्राम पपिया पुर के सामने भट्टे पर डाली जा रही थी। सीज किए गए डंपर व जेसीबी जनपद मैनपुरी से भाड़े पर लाई गई थी।
चर्चा है कि वालू के ठेके में खनन विभाग के इंस्पेक्टर के अलावा भाजपा नेता की साझेदारी है। इन्हीं के संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
रेपिस्ट गिरफ्तार
कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने ग्राम अमेठी जदीद निवारसी रेपिस्ट शिवम पुत्र दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। शिवम दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित था।