शमसाबाद फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) शादी में अडंगेबाजी से क्षुऊ प्रेमी संकेश यादव व प्रेमिका शिखा यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। संकेश थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौहट्टा निवासी राजीव कुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र था। जबकि शिखा भी पड़ोसी सुरेश चंद यादव की 18 वर्षीय पुत्री थी। ताऊ का बेटा गोविंद आज सुबह करीब 8 तंबाकू खेत में काम करवाने के लिए संकेश को बुलाने उसके घर गया था।
तभी गोविंद ने खिड़की से कमरे में देखा कि छत के कुंडे में बंधी एक ही नई नाईलोन की रस्सी से संकेश व शिखा फांसी पर लटक रहे हैं। इस सूचना पर युवक व युवती के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गेट खुला होने होने पर तुरंत ही संकेश व शिखा को फांसी से नीचे उतारा तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में शोक व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर सीईओ थानाध्यक्ष एवं फील्ड यूनिट ने मामले की जांच पड़ताल की।
प्रेमी युगल के परिजनों ने घटना पर कोई शिकायत नहीं की क्योंकि सभी को मालुम था युवक व युवती का बीते कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक व युवती के मकान आमने-सामने है दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे। करीब एक वर्ष पूर्व संकेश शिखा के साथ रात में गायब हो गया था दबाव पड़ने पर दोनों दूसरे दिन वापस घर लौट आए थे। तभी से संकेत के माता-पिता दूसरे मकान में रहने लगे और संकेत अलग कमरे में रहता था।
सीओ सोहराब आलम ने मीडिया को बताया कि सजातीय युवक व युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे जिन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वीडियोग्राफी के दौरान शवों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।