बेखौफ लुटेरों ने घर में महिला की चैन लूटी: सीसीटीवी में कैद शोहदे पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नया तरीका अपनाकर बेखौफ लुटेरे घर में घुसकर महिला क की चैन तोड़कर भाग गए। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी बबलू कनौजिया की पत्नी गीता ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 7. 55 बजे गेट की बेल बजा कर दो युवक बबलू के घर में घुसे।

एक युवक के पास पिट्ठू बैग था उसी युवक ने गीता से कहा कि जहां से आपका बिजली का सामान खरीदा गया है वहां से गिफ्ट आया है। महिला ने गेट खोल कर गिफ्ट ले लिया तभी दोनों लुटेरे महिला की गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खीचकर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए तब तक दोनों लुटेरे भाग चुके थे। घटना के मुताबिक सुबह बबलू ड्यूटी करने चले गए उनके बच्चे भी पढ़ने चले गए।

दोनों लुटेरे बबलू कनौजिया के घर के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी के सवादो मिनट के फुटेज में कैद हो गए। घर के बाहर पहले एक और थोड़ी देर बाद ही दूसरा लुटेरा पहुंचा । काले कपड़े पहने दोनों युवक चेहरे पर मास्क लगाए थे।बैग वाले युवक ने घंटी बजा कर दरवाजा खुलवाया। गिफ्ट देने के बाद युवक ने महिला से पानी लाने को कहा जब महिला घर के अंदर से गिलास में पानी ला रही थी।

तभी दोनों लुटेरे कमरे में घुस गए जिन्होंने गर्दन पकड़कर महिला को जमीन पर गिराया और उसका मुंह दबा लिया इसी दौरान दूसरे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। आम लोगों को ऐसे लुटेरों से बहुत सावधान रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

शोहदे पर केस दर्ज

कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला हाता मंगल खां निवासी स्वर्गीय राजेंद्र गुप्ता की पत्नी शीला ने घर में ही रहने वाले जेठ के बेटे संजीव गुप्ता उर्फ बंटू के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने एवं लाठी मारकर हाथ में चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शीला ने आरोप लगाया कि बंटू आए दिन मुझे मेरी बहू को गाली देकर गेट पर कचरा डालता है। आज सुबह जब मैं मंदिर जा रही थी तभी उसने मेरे ऊपर लाठी से हमला कर दिया। बंटू ने मकान की गली में अतिक्रमण कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!