माफिया अनुपम दुबे व तीनों भाइयों ने धमकाया: फर्जीवाड़ा कर प्लाट पर कब्जा करने का केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने माफिया अनुपम दुबे व उनके दबंग भाइयों बा साथियों के विरुद्ध धमका कर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। माफिया अनुपम दुबे पर आए दिन मुकदमे दर्ज होने के कारण उनकी मुसीबतें दिनों दिन और बढ़ती जा रही हैं। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने जनपद इटावा भरथना फ्रेंड्स कॉलोनी कृष्णा नगर निवासी राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय साहब सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने अपराध संख्या 9/ 23 धारा 147 148 149 342 386 427 447 506 420 467 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे उनके भाई अनुराग दुबे अमित दुबे अभिषेक दुबे व चार पांच अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। मुकदमे में राजीव ने कहां है कि मेरे पिता ने 24 मार्च 1999 को मोहल्ला अल्लाह नगर बर्डपुर में सिकंदरपुर निवासी मासूक हुसेन की पत्नी खुशनूदी बेगम आदि से प्लाट का बैनामा कराया था।

जमीन पर बाउंड्री बनवाई थी। 1 अक्टूबर 2020 को मैंने देखा कि मेरी बाउंड्री तोड़कर जमीन पड़ोस के इंटरलॉकिंग प्लांट में मिलाई गई। वहां मौजूद लोगों से जब विरोध किया तो उन्होंने कहा कि यहां से भाग जाओ यदि अनुपम भैया को पता चलेगा तो तुम्हारा भी कोई पता नहीं चलेगा। थोड़ी देर में ही अनुपम अपने भाइयों व साथियों के साथ तमंचा बंदूक व राइफल लेकर आ गए। मेरे सीने पर रायफल पर रखकर धमकाया गया कि यदि यहां दिखाई पड़े तो जिंदा नहीं रहोगे।

मुझसे प्लाट अपने नाम करने को कहकर मुझे जबरन पकड़कर गाड़ी में बिठाया गया। मुझे तहसील ले जाने लगे मैंने तहसील जाने का विरोध किया तो उन लोगों ने कई स्टांप पेपरों पर मेरे जबरन दस्तखत कराए। दोबारा यहां आने व शिकायत करने पर सपरिवार मार डालने की धमकी दी गई। इसी भय के कारण मैं फर्रुखाबाद नहीं आया। जब मुझे पता चला की अनुपम दुबे व उनका भाई जेल में है तब बड़ी हिम्मत कर आया हूं।

राजीव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मुझे अनुपम व उनके भाइयों से परिवार सहित जान का खतरा है। मेरी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक अवध नारायण पांडे को सौंपी गई। मालूम हो की अनुपम दुबे जनपद मैनपुरी की जेल में बंद है।