फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुफ्तखोरों ने धारधार हथियार से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला रकाबगंज निवासी मोहम्मद शकील ने काशीराम कॉलोनी रकाबगंज निवासी आनंद के पुत्र शैलेंद्र व वरुन एवं उनके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक शकील का बेटा नदीम कॉलोनी के बाहर बाजार में मछली बेच रहा था। सायं आरोपियों ने नदीम से उधार मछली देने को कहा नदीम ने उधारी से साफ मना कर दिया।
इसी विवाद में अभियुक्तों ने गालियां देते हुए नदीम की लात घूंसो से पिटाई की और किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। नदीम के सीने एवं पीठ पर धारदार हथियार से घाव हो गये। पुलिस ने घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
रिपोर्ट दर्ज चौकी इंचार्ज को पता नही
पुलिस विभाग की लापरवाही के मामले आए दिन उजागर होने लगे हैं। थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचफुखरा चंद्रा कोल्ड स्टोरेज के सामने रहने वाले प्रदुमन मिश्रा ने बीते दिन जनपद जालौन ग्राम बवाली निवासी गौरव तिवारी पुत्र विजय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रदुमन ने आरोप लगाया कि करीब आधा दर्जन फोन नंबरों से उनके फोन पर पत्नी व बेटी से बात कराने को कहा गया। जब फोन करने वाले का नाम पता पूछा गया तो उसने गालियां देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
एसएमएस करके भी जानकारी मांगी गई। एसपी के मीडिया सेल ने इस मुकदमे की जानकारी पत्रकारों को दे दी है। फोन करने पर आरोपी गौरव ने बताया कि मैंने अपने नंबर से फर्रुखाबाद जिले में किसी को फोन नहीं किया और न ही किसी को जानता हूं। मैं जालौन का रहने वाला नहीं हूं मैं कानपुर के ओम चौराहा की निकट रहता हूं और इस समय दिल्ली में जॉब कर रहा हूं। पिता का नाम विजय है गौरव ने बताया यदि मेने फोन किया हो तो कॉल डिटेल चेक कर जानकारी कर ली जाए मेरे विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जब पीड़ित से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला।
इस बात की जानकारी जसमई चौकी इंचार्ज सूर्यकुमार उपाध्याय से की गई तो उन्होंने इस मुकदमे की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।
व्यापारी को प्रताड़ित करने वाले दबंग गिरफ्तार
रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी ने मोहल्ला बाग कूंचा डेयरी निवासी निवासी सुभाष मिश्रा के पुत्र अमित एवं सुमित को उनके घर के बाहर से ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को अमन मिश्रा की तलाश है। मालूम हो कि कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला छक्का नाजिर कूचा निवासी व्यापारी निपुण पांडे ने डेयरी वाले अमित मिश्रा व उनके साथियों के विरुद्ध मारपीट कर बाइक छतिग्रस्त करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
युवतियों को भगाने वालों पर केस
जनपद मैनपुरी नगर पंचायत किशनी निवासी अमित कुमार उर्फ राजा पुत्र विद्याराम कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बधौआ निवासी 21 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती जाते समय 10 हजार रुपए भी ले गयी। पीड़ित पिता ने जब युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने युवती के आने से साफ मना कर दिया।
घटना की जांच पड़ताल कर चौकी इंचार्ज श्री उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित प्रदुमन मिश्रा जनपद कासगंज में दीवान पद पर कार्यरत है।
जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के सराफा मार्केट निवासी देवेंद्र मिश्रा थाना कमालगंज क्षेत्र की युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।