गांव में ही सभी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं शुरु: जानकारी के अभाव में लूट रहे हैं ग्रामीण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) ब्लॉक बढ़पुर की ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सुविधाएं शुरू हो गई है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण जन सुविधा केंद्रों पर सैकड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने आज दिनांक ग्राम पंचायत भाउपुर खुर्द में पंचायत भवन का फीटा काटकर उद्घाटन किया और जन चौपाल का आयोजन किया। पंचायत भवन के उद्घाटन के समय खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी ग्राम सचिव,प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सीडियो ने पंचायत भवन के निरीक्षण के उपरान्त ग्रामवासियों से समस्याओं को सुना। उनके द्वारा निर्मित पंचायत भवन की सराहना की गई तथा ग्रामवासियों को बताया गया कि ग्राम में पंचायत भवन का उद्घाटन होने से अब आपको विकास खण्ड, तहसील व जनपद के कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आपके समस्त समस्याओं का समाधान पंचायत भवन पर ही किया जायेगा। ग्रामवासियों को बताया गया कि यदि किसी पात्र व्यक्ति की वृद्धावस्था/निराश्रित महिला/दिव्यांग पेंशन नहीं बनी है उनकी पेंशन व अन्य योजनाओं का आवेदन पंचायत भवन पर आकर पंचायत सहायक के द्वारा करा सकते हैं।

यदि किसी को ग्राम पंचायत से सम्बन्धित कोई शिकायत हो तो उसे पंचायत भवन के शिकायत रजिस्टर पर दर्ज कर सकते हैं। ग्रामवसियों को अन्य योजनाओं को बारे में भी अवगत कराया गया। सीढ़ियों ने ग्राम पंचायत निनौआ में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम पपियापुर में जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जिलाधिकारी ने फीता काटकर गांव के RRC सेंटर वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया। चौपाल में मनरेगा राजवित्त से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सूची पढ़कर भौतिक सत्यापन किया गया। लेखपाल के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम में पात्र लाभार्थियों की पुनः सर्वे करा ली जाए यदि कोई लाभार्थी चौपाल में नहीं आ पाया है और वह पात्र है तो उसको पात्रता के अनुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए।
जन चौपाल में जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी बढ़पुर तहसीलदार सदर एडीओ पंचायत बढ़पुर ग्राम प्रधान लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

पंचायत भवन क्षतिग्रस्त

ग्राम पंचायत ढिलावल का पंचायत भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिसके कारण उसका कोई प्रयोग नहीं किया जा रहा है। गांव वालों को यह जानकारी नहीं है कि सरकारी विकास योजनाओं की मुफ्त में सुविधा मिल रही है जरूरत पड़ने पर लोग जन सुविधा केंद्र पर सैकड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। प्रधान मोनू कठेरिया ने बताया पंचायत भवन जर्जर है ग्राम गढ़िया में सिपाही लाल राजपूत की दुकान से गांव वालों को सरकारी योजनाओं की सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही हैं।

error: Content is protected !!