सभी विधायकों व जिलाधिकारी ने सामूहिक रूप से किया मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले के सभी विधायकों व जिलाधिकारी पूजा पाठ करके मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ कर दिया है। सदर
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य नागेंद्र सिंह राठौर श्रीमती सुरभि व जिलाधिकारी संजय सिंह ने मेला गेट पर फीता काटा व खुशी में गुब्बारे उड़ाए। बाद में प्रशासनिक पंडाल में विधि-विधान से हवन पूजन किया।

महर्षि श्री श्री 1008 स्वामी देवनाथका चार्या, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानादीतीर्थ के के साथ सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने माँ गंगा में दीप दान किया।

माँ गंगा जी की आरती में 31000 दीपों से लिखा गया माँ गंगा आरती अपराकाशी। मेला रामनगरिया में माँ गंगा के तट पर बनारस की तर्ज़ पर भव्य आरती का आयोजन आयोजन किया गया। भव्य आरती कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु एवं कल्पवासी शामिल रहे।