विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी  ने खंगाली वत्सला की खामियां: सपाइयों की गुंडई उजागर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने पालिका कर्मियों के साथ कसरत कर चेयरमैन वत्सला अग्रवाल की खामियों के साथ ही सपाइयों की गुंडागर्दी खंगाली है। विधायक श्री द्विवेदी ने एक तीर से कई शिकार किए हैं अब वह नगरपालिका क्षेत्र में बेहतर सफाई व पेयजल आपूर्ति आदि सुविधाएं देकर जनता की वाह वाही लूटेंगे।

बेहतर काम से वाह वाही

इससे उनका वोट बैंक और मजबूत होगा खासकर 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत होंगे। आम जनता देखेगी कि अब नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा हो गया है और चेयरमैन वत्सला अग्रवाल के कार्यकाल के मुकाबले बेहतर कार हो रहे हैं। मेजर नगर पालिका के कर्मचारियों पर अधिक से अधिक शिकंजा कसकर अपने मनपसंद को चेयरमैन बनाने का भी सपना पूरा करेंगे।

विधायक श्री द्विवेदी ने बैठक की शुरुआत में कर्मचारियों की संख्या बताकर परिचय कराने को कहा। अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कार्यालय में 65 कर्मचारी हैं उन्होंने परिचय कराने के लिए जलकल विभाग के जेई गौरव मिश्रा एवं प्रकाश विभाग के लिपिक विनय विजय शुक्ला को को बुलाया। श्री द्विवेदी ने बताया कि मैंने सुबह 5.30 बजे नगर भ्रमण के दौरान खासकर पंडा बाग मंदिर के सामने गरीब लोगों को ठंड से सिकुडते देखा है।

बेसहारों को मिली राहत

ऐसे लोगों को अलाव से राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने दो रैन बसेरों को अपर्याप्त बताकर रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में क्षमता बढ़ाने को कहा। सफाई नायक विनय कश्यप के द्वारा स्थान की कमी बताए जाने पर रेलवे एरिया में भी रैन बसेरा लगाए जाने की सलाह दी और जरूरत पड़ने पर डीएम की रेलवे अधिकारियों से बात कराने को कहा।

वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि 65 स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी डाली जाती है पूछे जाने पर विनय ने बताया कि एक स्थान पर 15-20 किलो तक तथा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एवं लोहिया अस्पताल में काफी अधिक लकड़ी डाली जाती है। ईओ ने बताया कि 3 घंटे तक लकड़ी जलती है रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों की 8- 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।

सही जानकारी देने की हिदायत

गलत जानकारी दिए जाने की आशंका जताते हुए श्री मेजर ने सच्चाई बताने को हिदायत दी और यह चेतावनी दी कि मैं स्वयं अलाव स्थानों का निरीक्षण किया करूंगा। विधायक ने बताया कि एक स्थान पर 2 घंटे करीब 9 बजे तक ही ही लकड़ी जलती है मैंने पंडा बाग मंदिर के सामने अलाव का निरीक्षण किया है।

चकित रह गए विधायक मेजर

अलाव की सूची पढ़े जाने पर विधायक चकित रह गए सूची के मुताबिक मोहल्ला मनिहारी व खैराती खां में तीन तीन स्थानों पर दैनिक जागरण कार्यालय घुमना शराब ठेका फतेहगढ़ में पूर्व सभासद सभासद शमीम अहमद का बास सपा नेता रजत क्रांतिकारी का पीसीओ एवं प्रभावशाली रज्जू खान के आवास पर लकड़ी डाली जाती है। विधायक को बताया गया कि भोलेपुर हनुमान मंदिर के गरीबों को लकड़ी दिए जाने पर पड़ोसी छीन ले जाते हैं।

नशेडियों के लिए भी अलाव

विधायक के पूछे जाने पर ईओ ने बताया की अलाव के लिए लोग डीएम व चेयरमैन को प्रार्थना पत्र देते हैं और चेयरमैन व सभासद अलाव स्थानों की सूची तय करते हैं। घुमना शराब ठेका अलाव स्थल का नाम बदलने एवं व्यक्तिगत मकानों पर लकडी न डालने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि 700 कुंटल में प्रतिदिन 18-19 कुंटल लकड़ी आरा मशीन से खरीदी जाती है।

बडाई जाएगी अलावा की संख्यां 

ईओ से कहा गया कि वह सफाई नायकों को लगाकर प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक सार्वजनिक स्थान को चयनित करवाकर अलाव स्थलों की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाएं। विधायक श्री द्विवेदी ने हिदायत दी कि सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए अधिक से अधिक बेसहारा लोगों को आग का लाभ मिल सके। विधायक ने 3 दिन बाद स्वयं अलाव स्थलों की सूची चेक करने को कहा।

पकडे जाएंगे बंदर

श्री द्विवेदी ने बंदरों के अलावा आवारा कुत्तों को भी पकड़ने की हिदायत देते हुए कहा कि मैंने सुबह 4.30 बजे सड़क पर दो दर्जन तक बंदरों के झुंड देखे हैं। जो गंगा स्नान करने वालों को घेरकर परेशान करते हैं रोके जाने पर बंदर लोगों को काट कर घायल कर देते हैं। विजय शुक्ला ने बताया कि मथुरा की 6 सदस्य टीम प्रतिदिन 70- 80 तक बंदर पकड़ती है।

बंदर पकड़ने के लिए चार पिजरे हैं एक पिंजरे में 40 बंदर तक आ जाते हैं कल तक 2400 बैनरों को पकड़ा जा चुका है प्रति बंदर पकड़ने पर 130 रुपए का भुगतान किया जाता है। श्री द्विवेदी ने बताया कि सुबह सड़कों पर 30 40 तक आवारा कुत्तों के झुंड देखे गए हैं जो लोगों को परेशान करते हैं और पीटे जाने पर काट कर घायल करते हैं।

आवारा कुत्तों के लिए बनेगी योजना

ऐसे कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा गया। नगर के अनेकों स्थानों पर कूड़ो के ढेर लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री द्विवेदी ने एसडीएम सदर से लेखपालों के द्वारा गंदगी के स्थान चिन्हित करवाने को कहा। एसडीएम सदर ने विधायक को बताया कि वह 8 लेखपालों को इस कार्य में लगा देंगे।

चिन्हित किए जाएंगे गंदगी के स्थान

श्री द्विवेदी ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक सप्ताह के अंदर गंदगी के स्थानों की सूची तैयार कराने को कहा। जलकल विभाग के जेई गौरव मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका के 56 सभी नलकूप चालू है 170 टंकियों में खराब टंकियों की मरम्मत की जा रही है श्री द्विवेदी ने कहा कि मुझे कई नलकूप खराब होने की जानकारी दी है यह सुनते ही गौरव हड़बड़ा गए।

सधवाड़ा में लगेगा नया नलकूप

ईओ ने बताया कि 2 नए नलकूप मोहल्ला सधवाड़ा व भीकमपुरा में लगने हैं केशव भान साध ने डीएम को सधवाडे में नलकूप लगाने का प्रार्थना पत्र दिया है जबकि भीकमपुरा का नलकूप खराब हो चुका है। नगर पालिका की 72 प्रतिशत आबादी में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष स्थान पर जल निगम द्वारा पाइप लाइनें डाली जा रही है। ईओ ने बताया कि पालिका के पास 100 स्टील के 100 प्लास्टिक डस्टबिन है जिनको लगवाया जा रहा है।

शीघ्र चालू होगा पटेल पार्क

श्री सिंह ने बताया कि पटेल पार्क का कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा चेयरमैन की अनेकों खामियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि उन्होंने चुनाव लड़ने के कारण नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठने की योजना को लागू नहीं होने दिया। प्राइवेट कंपनी प्रति मकान से 30 रुपए तथा होटलो से 100 रुपए प्रतिमाह में कूड़ा उठाने को तैयार है।

उठेगा डोर टू डोर कूड़ा 

ईओ ने बताया कि वह डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने इस योजना के प्रस्ताव को रखेंगे। विधायक श्री दिवेदी ने पटेल पार्क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करने करने को कहा है।