फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जूनियर इंजीनियर के द्वारा मनमानी किए जाने पर व्यापारी नेता ने धरना दिया। जेई को चोर बताने वाले व्यापारी नेता को पुलिस कोतवाली ले गई। लकूला फीडर के जेई विजय शंकर मोहल्ला छोटी गड़ी में वंच केविल डालने गये। मोहल्ला वालों जेई से कहा कि वंच केविल को ट्रांसफार्मर से जोड़िए। जेई वंच केविल ट्रांसफार्मर से 100 मीटर पहले ही जुडवाने लगे।
शिकायत मिलने पर व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने जेई से कहा कि यदि पब्लिक चाहती है कि लाइन ट्रांफार्मर से जोडी जाए तो तो क्यों नहीं जुड़वाते। इसी बात पर गुस्साए जेई ने कहा कि कि मैं अपने हिसाब से काम करूंगा किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तभी व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने जनता के सहयोग से साहबगंज चौराहे पर जाम लगा दिया।
करीब एक घंटे जाम लगने पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला घुमना चौकी इंचार्ज व नखास चौकी इंचार्ज एसएसआई फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने अंकुर श्रीवास्तव को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन अंकुर ने कहा कि मोहल्ले वालों की सुविधा के अनुसार ही काम होना चाहिए। यदि नहीं होगा जेई को भी मनमानी नहीं करनी दी जाएगी। जिसपर पुलिस इंस्पेक्टर ने एसडीओ से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
विवाद के दौरान जेई ने मोहल्ले वालों पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया तो अंकुर ने यही को जवाब दिया कि तुम बिजली चोरी में पकड़ कर रुपए लेकर छोड़ते हो तुम स्वयं चोरी करवाते हो और तभी जेई ने अंकुर को चेतावनी दी कि तुम नही मानोगे तो मुकदमा लिखवा दूंगा। जिस पर अंकुर श्रीवास्तव की जेई से तीखी नोख झोंक होने लगी। अंकुर ने मोहल्ले वालों से कह कर कार्य रुकवा दिया। मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस अंकुर श्रीवास्तव को पकड़कर कोतवाली ले गई।
अंकुर की पैरवी में काफी व्यापारी नेता कोतवाली पहुचे इंस्पेक्टर ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की चेतावनी देकर अंकुर को व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष हाजी इख़लाक़ की सुपुर्दगी में सौंप दिया। अंकुर के कोतवाली से निकलते समय साथियों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। मालूम हो की उपभोक्ता बिजली विभाग की रिश्वतखोरी एवं मनमानी के कारण काफी परेशान है। विभाग में लाखों रुपए के फर्जी वाले का भी खुलासा हुआ है।