पांचाल घाट पुल पर हादसा: ट्रक से कुचलकर दो बाइक सवारों की मौत से मच गया कोहराम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रक से कुचल कर दो बाइक सवारों की मौत हो जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। शाम करीब 8 दो बाइक सवार चाचूपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रहे थे जब बाइक गंगा पुल के बीच से गुजर रही थी उसी समय बाइक चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गए ट्रक का पिछला पहिया दोनों सवारों के ऊपर से निकल गया।

जिससे दोनों व्यक्तियों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा घायलों को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने अस्पताल के बाहर जाकर दोनों घायलों को देखा और उनको मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान एक महिला अपने पति को देखने गई शव की दुर्दशा देख महिला बेहोश हो गई। जिसका अस्पताल में उपचार किया गया सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला एवं आवास विकास चौकी इंचार्ज सुदेश कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे।

पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि परिजनों ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है। जिनमें विर्राबाग निवासी 50 वर्षीय मनोज जोशी एवं ग्राम अमेठी जदीद निवासी 45 वर्षीय अवधेश जोशी है। दोनों मृतक दोस्त थे जो किराए पर रिक्शा चलवाते थे। बताया गया कि दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक चालक ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया जल्दबाजी में उनकी जान चली गई।

error: Content is protected !!