सट्टा कारोबार शुरू: तेजी पकड़ने लगा आईपीएल की सट्टेबाजी, खाकी की आमदनी बढ़ी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) बीते महीने पूर्व पुलिस कप्तान की सख्ती से धीमे पढ़ने वाला सट्टे का कारोबार पूरे जिले में जोरो से शुरू हो गया है। खासकर नगर फर्रुखाबाद क्षेत्र में। आईपीएल की सट्टेबाजी में काफी तेजी आई है। अधिकांश सट्टा एजेंटो ने लगवाड़ी करने वालों को पर्ची देना बंद कर दिया है। अब सट्टा लगाने वालों को भटकना नहीं पड़ता है जब चाहे जहां से भी मोबाइल फोन द्वारा सट्टे का नंबर लगा सकते हैं।

शातिर एजेंट नंबर लगते ही उसे घरों पर रहने वाले मोबाइल फोन पर अथवा माफिया के यहां फोन पर भेज देते हैं। एजेंट अपने मोबाइल फोन फोन से नंबर तुरंत ही डिलीट कर देते हैं। जिससे पकड़े जाने पर पुलिस को कोई सबूत नहीं मिलता है। पुरुषों की तरह एक दबंग युवती भी लाखों की सट्टेबाजी के अलावा अपने घर पर ही बड़े पैमाने पर जुआ करवाती है। बताया गया कि यह तेजतर्रार युक्ति पुलिस को महिना बंदी भी नहीं देती है।

पुलिस के आने पर गेट भी नहीं खोलती है पुलिस वाले जबरिया घर में घुसने से घबराते हैं जिसके कारण युवती के हौसले बुलंद हैं। अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मी एजेंटों से दो कदम आगे चलते हैं वह सट्टा लगाने वालों से ही पता कर लेते हैं कि अब कौन सट्टे की खाईवाडी कर रहा है। सट्टा माफिया ने चौकी थाना प्रभारियों के अलावा एसओजी के प्रमुख को तय रकम देते हैं। इसके अलावा भी दबंग सिपाही व दीवान आए दिन माफियाओं के यहां जाकर दावत के नाम पर हजारों रुपए ले जाते हैं।

जोरों पर है आईपीएल की सट्टेबाजी

क्रिकेट मैच होने के दौरान लाखों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा है। आईपीएल की सट्टेबाजी भी मोबाइल फोन के जरिए की जा रही है। बताया गया कि कोतवाली के पीछे मोहल्ला खतराना निवासी तिवारी पुलिस चौकी के निकट मोहल्ला तकिया नसरत शाह निवासी कुरेशी मोहल्ला पलडिया निवासी दीक्षित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के निकट रहने वाला चौहान आदि लोग धड़ल्ले से आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे हैं।

सट्टेबाजी के अलावा नगर के अनेकों स्थान पर जुआ के अड्डे सक्रिय हैं। अवैध कारोबार फलने फूलने के कारण पुलिस की भी आमदनी बढ़ गई है। पुलिस यदा-कदा किसी सटोरिए को पकड़कर अपराध को कम करने की खानापूर्ति भी करती है।

error: Content is protected !!