फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शादी करने व रंगरेलियां मनाने के लिए छात्रा सहित तीन युवतियों को बहला-फुसलाकर भगाया गया। पीड़ित मां ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम दिलावर निवासी सूरज कठेरिया पुत्र रामकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूरज 15 मई की शाम 7 इलाके की 17 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के समय युवती की मां दुकान से सामान लेने गई थी।
सूरज के बड़े भाई राहुल उर्फ रट्टे एवं मोहल्ले के रितिक कठेरिया को युवती को भगाए जाने की जानकारी है। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सूरज शादी करने के उद्देश्य से बेटी को भगा ले गया है इस बात की जानकारी सूरज के गांव वालों ने दी है। कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र से युवती को भगाए जाने के मामले में मोहल्ला खटकपुरा निवासी राजन पुत्र गुड्डू व उसके तीन साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शमशाबाद थाना क्षेत्र से भी युवती को भगाए जाने के मामले में कस्बा शमशाबाद निवासी मोंटू पुत्र संतोष व उसके पांच साथियों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम अवाजपुर निवासी अतुल पुत्र विश्वास सिंह के विरुद्ध युवती के साथ छेड़खानी अश्लील टिप्पणी करने का विरोध करने पर गाली गलौज कर मार डालने का केस दर्ज कराया गया है।