भाभी से अश्लील कमेंट्स का विरोध करने पर अधिवक्ता की पिटाई कर लूटी गई चैन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अधिवक्ता प्रशांत कुमार चतुर्वेदी को भाभी के साथ अश्लील कमेंट्स करने वालों का विरोध करना काफी महंगा पड़ा है। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला हाताकरम खां निवासी प्रशांत कुमार पुत्र रमेश चंद ने पड़ोसी नितिन चंद्र शुक्ला पुत्र अवधेश, सूरज शर्मा पुत्र महेश, अंकित शर्मा एवं नितिन के साले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटना के मुताबिक अधिवक्ता प्रशांत कुमार परसों रात घूंघट पैलेस में आयोजित बारात में शामिल होकर भाभी कीर्ति के साथ घर लौट रहे थे। जब वह रात 11.30 बजे घर के निकट पहुंचे तभी रास्ते में नशे में खड़े आरोपियों ने कीर्ति को देखकर अश्लील कमेंट किए। कीर्ति चुपचाप घर चली गई तभी प्रशांत ने अश्लील कमेंट का विरोध किया। तो आरोपी उत्तेजित हो गए उन्होंने प्रशांत को पकड़ लिया और कहा कि तू बहुत बनता है।

तुझसे आज निपट लेता हूं यह कहकर आरोपियों ने प्रशांत की लात घूसों जूतों एवं बेल्टों से जमकर पिटाई की। जिससे प्रशांत की नाक व शरीर पर काफी चोटे लगी प्रशांत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। तभी हमलावर प्रशांत के गले से 40 ग्राम वजनी सोने की दो जंजीरे तोड़ कर चले गए। जाते समय हमलावर प्रशांत को धमकी दे गए कि अगर पुलिस से शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। रात हो जाने के कारण प्रशांत रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं जा सके।

प्रशांत कल दोस्त अर्पित मिश्रा के साथ थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने घायल अधिवक्ता का डॉक्टरी परीक्षण कराया। प्रशांत कुमार ने बताया कि वह फतेहगढ़ में प्रैक्टिस करते हैं और लॉ के छात्रों को भी पढ़ाते हैं। नितिन रेलवे स्टेशन स्थित मॉडल शॉप का सेल्समैन है और अन्य आवारागर्दी करते हैं। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया है।