फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) साथी अधिवक्ता की अवैध गिरफ्तारी से गुस्साए अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टर का पुतला फूंक कर भड़ास निकाली। मालूम हो कि थाना कंपिल पुलिस ने बीते दिन अधिवक्ता रामबरन को धारा 151 में गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। जिससे तहसील कायमगंज के अधिवक्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। आज तहसील बार एसोसिएशन की ओर से रेवन्यू बार एसोसियेशन कायमगंज के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की गई।
एसोसिएशन ने रेवन्यू बार एसोसियेशन को अवगत कराया कि थाना कंपिल पुलिस ने 18 जनवरी को अधिवक्ता बिलाल गौस खां के वाहन का गलत ढंग से एमबी एक्ट में चालान किया। कंपिल पुलिस ने दूसरे दिन अधिवक्ता रामबरन की विरोध पक्ष से मिलकर अवैध रूप से गिरफ्तारी की और अधिवक्ता के साथ मारपीट भी की। इस घटना के विरोध में बार एसोसिएशन के सदस्य आज न्यायिक कार्य से विरत रहे।
गुस्साए अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने थाना कंपिल के इंस्पेक्टर का पुतला फूंक दिया। दरोगा विक्रम यादव ने पुतला छीनने का प्रयास किया जिसको लेकर अधिवक्ताओं की पुलिस से तीखी झड़पें हुई अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। कायमगंज के क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मीडिया को बताया की ग्राम खेतलपुर सौरिया निवासी अधिवक्ता रामबरन उनकी पत्नी लक्ष्मी एवं पिता बलराम ने बीते दिनों गांव के रघुवंशी की 55 वर्षीय पत्नी नारायण देवी की पिटाई की थी।
घायल महिला बेहोश हो गई थी जिसका सीएससी कायमगंज में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया महिला को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। थाना कंपिल पुलिस ने इसी मामले में अधिवक्ता व उनके परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने अधिवक्ता को धारा 151 में गिरफ्तार किया था इसी के विरोध में आज तहसील के अधिवक्ताओं ने जेएम न्यायालय के सामने कायमगंज के इंस्पेक्टर का पुतला फूंकने का प्रयास किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कायमगंज पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की घटना की जांच की जा रही है।
तहसील सदर बार एसोसिएशन ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए नियम तय कर दिए हैं।