फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आप दूसरे दिन एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से मेघा दिव्यांग शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। सर्दी का मसौम होने के बाबजूद दिव्यांग जन समय से पहले ही आना शुरू हो गये। ये 2023 का पहला मेघा दिव्यांग शिविर है विगत वर्षो से शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है।
सयोंजक डॉ रजनी सरीन के संयोजन में इस शिविर ने अनेको दिव्यांग जनो को काफी लाभ पहुँचाया है। इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी श्री राकेश साध और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधु साध चमकेश साध और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रंजना साध ने बताया कि इस शिविर में अबकी बार कान के चेकअप कर कान की मशीने उपलबध उपलब्ध कराई गई। दाँतो का चेकअप किया गया डॉ स्वाती वच्चानी ने सभी दिव्यांगों का परीक्षण कर दवाइयाँ लिखी।
दवाइयाँ भी पूर्ण रूप से संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई। दिव्यागों को उपकरण भी संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण किये गये। दिव्यांग जन व उनके साथ जो भी उनके तीमारदार आते है उन सभी लोगो के लिये चाय, बिस्किट व शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी संस्था की तरफ से निःशुल्क की गई। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दिल्ली से आकर प्रिया साध, रितेश साध व उनके पुत्र तनिष्क साध, श्रेयस साध ने शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
इस नेक कार्य में रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, बासु, राहुल, नितिन, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, विशाल कश्यप, रजत और जयपुर से टीम की विशेष सहयोगी रुबीना खातून, हरीश, वेद, गणेश लाल, हलदर का पूरा सहयोग रहा।
आज 210 रजिस्ट्रेशन हुये बाटे गए उपकरणों की संख्या-
ट्राय साइकिल 12
व्हीलचेयर- 5
छड़ी- 15
कैलिपर- 20
कृतिम पैर- 110
वैशाखी- 20
वॉकर- 09
जूते- 17
कान की मशीन- 70
दाँत रोग मरीज – 40
जबकि बीते दिन 220 रजिस्ट्रेशन हुये थे।
बाटे गए उपकरणों की संख्या
ट्राय साइकिल 15
व्हीलचेयर- 13
छड़ी- 12
कैलिपर- 21
कृतिम पैर- 114
वैशाखी- 09
वॉकर- 07
जूते- 15
कान की मशीन- 60
दाँत रोग मरीज – 35
एक भारत, श्रेष्ठ भारत यात्रा कल 21 को
जिले की प्रमुख कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा 21 जनवरी को एक भारत- श्रेष्ठ भारत यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है। यात्रा के अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना एवं संयोजक आकांक्षा सक्सेना ने बताया एक भारत श्रेष्ठ- भारत की भव्य यात्रा 21 जनवरी को दोपहर पांडेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होगी। यात्रा चौक बाजार घुमना बाजार होते हुए स्वराज कुटीर पर समाप्त होगी।
इस यात्रा में किसी एक प्रांत की वेशभूषा मंगल वेश में इच्छुक लोग शामिल हो सकते हैं। मालुम हो कि प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस यात्रा की जिले में काफी धूम रहती है।