हादसे में वृद्धा की मौत से लगा जाम: चोरी की योजना बनाते तमंचा व चाकू सहित गिरफ्तारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा स्नान कर घर जाते समय रास्ते में वृद्धा की मौत हो जाने पर जाम लग गया। थाना राजेपुर के ग्राम गांधी निवासी सत्यवीर वृद्ध मां विट्टू देवी को पांचाल घाट से गंगा स्नान कराकर बाइक द्वारा घर जा रहा था। जब वह चाचूपुर तिराहे के निकट ब्रेकर के पास से गुजर रहा था उसी समय चालक ने डंपर से बाइक में टक्कर मार दी। विट्टू देवी बाइक से उछलकर डंपर के अगले पहिए के नीचे जा गिरी।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद काफी लंबा जाम लग गया। दरोगा जितेंद्र चौधरी एवं उदय नारायण शुक्ला ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरा।

चोरी की योजना बनाते शातिर गिरफ्तार

थाना कमालगंज पुलिस ने मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी नन्हे पुत्र शिवनारायण एवं धर्मेंद्र उर्फ धुर्रा पुत्र शंभू दयाल को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन युवकों के पास से 12 बोर तमंचा कारतूस चाकू एवं आला नकब चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।

सपा नेता के भाई का निधन

थाना मेरापुर के ग्राम रूपनगर निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव सुनील कुमार यादव के 30 वर्षीय छोटे भाई अनिल का निधन हो जाने से शोक व्याप्त हो गया। अनिल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था सीने में दर्द होने पर उसे दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई। उसके शव को घर लाया जा रहा है।

error: Content is protected !!