फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) हादसे में वृद्ध महिला फूलमती के घायल हो जाने से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। थाना जहानगंज के ग्राम विजयी नगला निवासी नेकराम की 60 वर्ष की पत्नी फूलमती ने जहानगंज स्थित ग्रामीण बैंक के खाते से रुपए निकाले। फूलमती पैदल कस्बे से घर जा रही थी पीछे से आए डंपर चालक ने महिला को टक्कर मार दी। फूलमती सड़क पर जा गिरी तभी डंपर का महिला के पैरों के ऊपर से निकल गया जिससे महिला के दोनों पंजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसा होते ही भयभीत चालक डंपर पर छोड़ कर भाग गया। गंभीर घायल महिला को तुरंत ही एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया वहां से फूलमती को सैफई हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन घटनास्थल पहुंचे जिन्होंने सड़क पर तख्त डालकर व साइकिलें खड़ी कर जाम लगा दिया। गांव वाले जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने कार्यवाही करने का वादा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
चोटी काटने की धमकी देने वाले सिपाही की शिकायत
कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम अमेठी जदीद निवासी रिंकू उर्फ निर्दोष ने गाली गलौज कर अपमानित करने व चोटी उखाड़ने की धमकी देने वाले सिपाही की शिकायत की है। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने रिंकू के शिकायत पत्र पर कोतवाली प्रभारी को मामले की गहराई से जांच कार्यवाही करने को कहा है। रिंकू ने बताया कि परसों किसी व्यक्ति ने गांव के आवारा कुत्ते को मार दिया था। मैंने कुत्ते को दफन करने के लिए प्रधान सुश्री श्यामलता को बुलाया था।
उसी दौरान 112 नंबर की पुलिस वहां पहुंच गई वाहन के ड्राइवर एमएस खान ने गाडी से उतरते ही पूछा कि रिंकू कौन है। जब मैंने अपना नाम बताया तो सिपाही ने गालियां देते हुए कहा कि तो बहुत बड़ा नेता बनता है तेरी चुटिया उखाड कर दाढ़ी नोच लूंगा। तुझे गांव में नहीं रहने दूंगा यदि मुझसे बचना चाहता है तो गांव छोड़ कर भाग जा। रिंकू ने बताया कि जब मैने ने विरोध किया तो सिपाही ने मेरा गिरेबान भी पकड़ लिया मैंने किसी तरह सिपाही के कहर से स्वयं को बचाया।
जब प्रधान श्यामलता ने सिपाही से कहा कि किसने फोन कर आपको बुलाया है उसे बुलाकर जांच करो। तो सिपाही ने प्रधान की भी एक नहीं सुनी बल्कि सरेआम गाली गलौज कर अपनी दबंगई दिखाता रहा। रिंकू ने बताया कि मैं गांव के बाहर पांचाल घाट रोड पर गोलगप्पे बेचकर गुजारा करता हूं यदि स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आला अधिकारियों से भी ड्राइवर की शिकायत करूंगा।
हिंदू महासभा के विमलेश मिश्रा ने बताया कि सिपाही एमएस खान कई बार हिंदुओं को धर्म सूचक गालियां दे चुका है और चोटी काटने की बात कही है। इसके खिलाफ कल कुछ लोग लोगों ने पुलिस अधीक्षक व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त से शिकायत की है। श्री मिश्रा ने बताया हिंदू महासभा की मांग है कि गुंडई करने वाले सिपाही एमएस खान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।