कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेम प्रसंग में भगा कर ले जाई गई छात्रा संगम का शव बरामद होने पर परिवार में कोहराम मच गया है। संगम 10 दिसंबर 2021 को आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज से गायब हो गई थी। संगम इसी कॉलेज में इंटर की छात्रा थी संगम के साथ गांव के रामेश्वर दयाल की पुत्री मनु रोज स्कूल से घर आया जाया करती थी। संगम के घर न लौटने पर प्रेमचंद ने मनू के विरुद्ध बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जब संगम से पूछताछ की तो मनु ने पुलिस को बताया कि संगम चोरी से मोबाइल फोन रखती थी। पुलिस ने संगम के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि गांव के खुशीराम का पुत्र सचिन संगम को बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने बीते 3 दिनों पूर्व सचिन को पकड़ लिया तो सचिन ने बताया कि मैंने संगम को मारकर गांव के सामने गंगा में फेंक दिया है। जब पुलिस सचिन को गंगा तट पर ले गयी तो सचिन ने बताया कि मैंने संगम को मारकर रेती में दबा दिया था।
पुलिस ने कई स्थानों पर रेती की खुदाई की बीती रात सचिन ने पुलिस को बताया कि संगम नोएडा गाजियाबाद में है। खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सचिन को लेकर नोएडा गए तब सचिन ने दादरी रोड रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी की मिट्टी में दवाई गई संगम का शव बरामद करवा दिया। इस बात की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह दादरी के लिए रवाना हो गए। पुलिस हत्याकांड के कारण की जांच पड़ताल कर रही है।