फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एमएलसी प्रत्याशी प्रियांशु द्विवेदी को हर क्षेत्र में रिकॉर्ड वोट मिला है। उनकी रिकॉर्ड वोटों से जीत होने की संभावना व्यक्त की गई है। जनपद फर्रुखाबाद में सर्वाधिक 97. 97% मतदान हुआ है। जबकि जनपद औरैया में 96.73 जनपद कन्नौज में 96.82 एवं जनपद इटावा में 95.63 % मतदान हुआ है। जनपद फर्रुखाबाद की के 1476 मतदाताओं में 1446 लोगों ने वोट डाले हैं।
ब्लॉक बढपुर राजेपुर व जिला पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान
जिला पंचायत पंचायत मतदेय स्थल पर सभी सदस्यों के अलावा विधायक व सांसद ने मतदान किया है।
मतदान का विवरण
ब्लाक कायमगंज में 236 में 235. ब्लाक शमशाबाद में 211 में 207. ब्लॉक नवाबगंज में 135 में 129. ब्लाक मोहम्मदाबाद में 233 में 223. नगरपालिका फर्रुखाबाद में 42 में 42. ब्लाक राजेपुर में 174 में 174. जिला पंचायत में 35 में 35. ब्लॉक बढ़पुर में 141 में 141. ब्लॉक कमालगंज में 269 मतदाताओं में 261लोगों ने वोट डाले। फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने मतदान नहीं किया है।
जिला पंचायत पंचायत मतदेय स्थल पर सभी सदस्यों के अलावा विधायक व सांसद ने मतदान किया है। फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने मतदान नहीं किया है।
श्री द्विवेदी के पक्ष में जनपद फर्रुखाबाद में सर्वाधिक सर्वाधिक मतदान हुआ है। एमएलसी चुनाव जीतने के लिए प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने पूरी ताकत लगायी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी कोई कसर बाकी नहीं रखी सांसद मुकेश राजपूत विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर एवं डॉक्टर प्रीति ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए मतदाताओं पर काफी दबाव बनाया। चुनाव जीतने के लिए भाजपाइयों की रणनीति कामयाब रही।
मतदान के दिन नामांकन से पूर्व ही सपा प्रत्याशी एवं टाउन एरिया मोहम्मदाबा के चेयरमैन हरीश यादव की जमकर धुनाई की गई थी। श्री यादव ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था लेकिन चेयरमैनी में कोई अड़ंगा या जांच कार्रवाई होने के भय के कारण केस भी नहीं दर्ज कराया। सपा के पूर्व मंत्री नरेद्र सिंह यादव ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के लिए को वोट दिलाने के लिए प्रचार किया।
नरेंद्र सिंह यादव ने बीते दिनों कायमगंज के मंगलम गेस्ट हाउस में पुत्र सचिन यादव कंपिल टाउन एरिया के चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव किशन पाल यादव सुधीर यादव ओमकार फौजी आदि समर्थकों के साथ प्रियांशु दत्त द्विवेदी को वोट दिलवाने की रणनीति बनाई थी। सपा के पूर्व विधायक अजीत कठेरिया ने भी प्रियांशु द्विवेदी के पिता डॉ द्विवेदी के साथ वोट मांगे। जिले में कोई भी सपा नेता प्रत्याशी हरीश यादव के लिए वोट मांगते नहीं दिखा।
यह सब मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर के भय का ही करिश्मा है। प्रांशुदत्त द्विवेदी के चुनाव जीतने पर जिले में विधायकों की संख्या 4 हो जाएगी। भले ही जिले में 5 विधायक हो जाएं लेकिन जिले का कोई खास भला नहीं होना है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए ब्लॉक बढपुर कमालगंज मोहम्मदाबाद आदि मतदान केंद्रों का जायजा लिया।