फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को समझाया गया कि इनकम टैक्स की चोरी करने वाले लोग देश के विकास में बाधक बने हैं। आज सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में इनकम टैक्स सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यालय के सीनियर छात्रों को इनकम टैक्स से संबंधित समस्त जानकारियों से अवगत कराया गया।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा, हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने इनकम टैक्स अधिकारी विनीत तिवारी एवम इनकम टैक्स निरीक्षक हरिओम त्रिवेदी का स्वागत किया। विनीत तिवारी ने इनकम टैक्स के के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि इनकम टैक्स को कहां-कहां किस तरह से देश के विकास में खर्च किया जाता है। आयकर का कैसे रिटर्न भरा जाता है और कैसे सरकार उसकी जांच करती है।
इन सारे पहलुओं को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर की मदद से पॉइंट टू पॉइंट समझाने का प्रयास किया। हरिओम त्रिवेदी ने इनकम टैक्स निरीक्षण से संबंधित हर जानकारी से विद्यार्थियों को पूरी तरह से समझाया। उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि देश के हर नागरिक को अपना उचित इनकम टैक्स भरना चाहिए उससे बचने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
क्योंकि इनकम टैक्स के द्वारा ही हमारे देश का विकास होता है।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि इनकम टैक्स ही देश की इनकम है लोग उसकी चोरी करते हैं यह किसी जघन्य अपराध से कम नहीं है। क्योंकि वह लोग देश के विकास में बाधक हैं।
इस अवसर पर अमित गोयल इनकम टैक्स लॉयर, शरद गोयल , ओंकार पांडे मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।