फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) अधिवक्ताओं ने कानून का पालन कराने के लिए चौकी इंचार्ज पर कहर ढाया। सिवारा चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह डांगी कम्पिल कस्बा चौकी इंचार्ज रवि सोलंकी के साथ आज शाम करीब 4 बजे न्यायिक कार्य से कायमगंज मुंसिफ न्यायालय गए थे। चौकी इंचार्ज बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर गए थे। यह देख कर अधिवक्ताओं ने न्यायिक परिसर में चौकी इंचार्ज को रोक लिया और उन्हें बाइक खड़ी करने के लिए मजबूर कर दिया।
अधिवक्ताओं ने चौकी इंचार्ज से पूछा कि आप बिना हेलमेट लगाए कैसे घूम रहे हैं। गाड़ी के कागजात व ड्राइवरी लाइसेंस दिखाओ। अनेक वक्ताओं ने चौकी इंचार्ज को घेर लिया मौके की नजाकत देखकर चौकी इंचार्ज चुपचाप खिसक गए। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवचंद्र शुक्ला ने साथियों को बताया कि जब तक पुलिस की इस बाइक का चालान नहीं होगा तब तक इसे नहीं जाने देंगे।
बताया जाता है कि थोड़ी देर बाद ही 2 सिपाही वहां पहुंचे और दरोगा की बाइक से जरूरी कागजात निकाल ले गए। अधिवक्ताओं ने बाइक का चालान कराने के लिए कायमगंज कस्बा चौकी इंचार्ज को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि मैं अवकाश पर हूं। सूचना मिलने पर कोतवाली से क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार दरोगा शिवकुमार के साथ मौके पर पहुंचे। दरोगा शिवकुमार ने चौकी इंचार्ज की बाइक नंबर यूपी 93ए वाई/7189 का चालान कर दिया।
मालूम हो कि बीते दिनों थाना कंपिल पुलिस ने अधिवक्ता बिलाल गौस की बाइक का एमबी एक्ट में चालान कर दिया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अधिवक्ता रामबरन के साथ बदसलूकी की थी। जिससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में इंस्पेक्टर का पुतला फूंक कर जबरदस्त रोष व्यक्त किया था। वकीलों के साहसिक कार्य की आम लोगों ने काफी प्रशंसा की कि कानून सभी के लिए बराबर है।