कथित पत्रकार ने ग्रामीणों से कहा: दलित प्रधान को जूते मारो, मुझे जेल का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कथित पत्रकार ने ग्रामीणों को उकसाया कि दलित प्रधान को जूते मारो। मेरे खिलाफ हरिजन एक्ट लगवाकर जेल भिजवाए। एसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।ऑडियो देखकर मालूम होता है कि कथित पत्रकार पारुल ने जोश में आकर अपना होश भी खो दिया। उसे यह भी नहीं मालूम था कि वह किस गांव में पत्रकारिता करने गया है गांव के खराब रास्ते का वीडियो बनाते समय पारुल ने प्रधान का नाम पूछा।

गांव वालों ने प्रधान का नाम नंदकिशोर बताया। पारुल ने गांव वालों से कहा कि जब प्रधान गांव में आए तो उसे जूतों से मारो प्रधान को जूतों की जरूरत है। मारने के लिए चप्पल तैयार रखना। कथित पत्रकार ने सरेआम कहा कि मेरा नाम पारुल शाक्य है मैं धर्मनगरिया का रहने वाला हूं यदि दलित प्रधान में हिम्मत हो तो मेरे खिलाफ हरिजन एक्ट लगवाए और हमें जेल भेजें।

 

ब्लॉक बढ़पुर प्रधान संघ के अध्यक्ष रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया के नेतृत्व में दर्जनों प्रधान पीड़ित महिला प्रधान की पैरवी में आज सड़क पर उतरे।मोनू कठेरिया के साथ ग्राम पंचायत लखमीपुर की प्रधान सत्यवती जाटव के पति नंदकिशोर, प्रधान आनंद यादव, श्रीमती हेमलता जाटव, श्रीमती विनीता राठौर के पति रोहित ने पुलिस अधीक्षक से भेंट की।

नंदकिशोर जाटव ने एसपी अशोक कुमार मीणा को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान को जूते मारने मारने की बात कहने वाले कथित पत्रकार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। नंदकिशोर ने एसपी को बताया की कथित पत्रकार ने प्रधान को जूते मारने वाले वीडियो को वायरल किया है उसी दिन से प्रधान की तबीयत खराब है।

प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनू कठेरिया ने बताया कि एसपी को वीडियो दिखाया गया एसपी ने पूरा वीडियो देखने के बाद न्याय दिलाने का वादा किया और जहानागंज थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने का आदेश दिया है। श्री कठेरिया ने बताया कि 26 जनवरी को ग्राम धर्म नगरिया मसेनी निवासी कथित पत्रकार पारुल कुमार ग्राम पंचायत लखमीपुर के मजरा मीरपुर गांव पहुंचा।

पारुल ने मीरपुर गांव का वीडियो बनाया इसी दौरान तथाकथित पत्रकार पारुल कुमार द्वारा गांव वालों को भड़काया गया कि ग्राम प्रधान को जूते मारो सभी ग्राम प्रधान जूते खाने के लायक है। रुपए न दिए जाने के कारण पारुल ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसके संदर्भ में आज मेरे नेतृत्व में 3 दर्जन ग्राम प्रधान एसपी से मिलने गए थे।

जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी बढ़पुर को भी कार्रवाई करवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है। इस दौरान प्रधान देवेंद्र शाक्य अतीक अहमद मनोज कुमार शीशराम नंदकिशोर अभिषेक कुमार अजय कुमार उर्फ नटिया रोहित राठौर दुर्विजय सिंह आनंद यादव नरोत्तम राजपूत अजय कटियार पूजा गौतम हेमलता आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे।

श्री कठेरिया ने बताया कि सभी सम्मानित प्रधानों को आज बहुत ही खुशी हुई कि किसी एक सम्मानित प्रधान साथी के साथ अभद्रता किए जाने की पैरवी में एक राय होकर इतनी बड़ी संख्या में प्रधान बंधु एकत्रित हुए। मैंने सभी प्रधानों को धन्यवाद दिया साथ ही बंधुओं को कीमती समय निकालकर अपने सम्मानित साथी की मदद के लिए आगे आने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।

श्री कठेरिया ने बताया कि यदि शीघ्र ही कथित पत्रकार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो सभी प्रधान मजबूरन आंदोलन करेंगे। मालूम हो की ग्राम पंचायत लखीमपुर सेंट्रल जेल के निकट है बताया गया कि यह कथित पत्रकार पूर्व में भाजपा विधायक के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है।

error: Content is protected !!