फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज अलीगंज मार्ग पर रोडवेज के कलर में अवैध रूप से चलने वाली प्राइवेट बसों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आर सी यादव द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में रोडवेज के रंग में संचालित डग्गामार प्राइवेट बस यूपी 86 टी/6173 को रोक कर जांच पड़ताल की गई।
इस बस को कोतवाली कायमगंज में खड़ी करवा कर सीज कर दिया गया। बस में अलीगंज कायमगंज आदि स्थानों से फर्रुखाबाद की की ओर 60 फुटकर सवारियां ले जाई जा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि बस की फिटनेस अक्टूबर 2022 से समाप्त है तथा वाहन का बीमा भी मार्च 2021 से समाप्त है। यह बस संजू पुत्र किशनपाल निवासी कैल्टा कोतवाली अलीगंज जनपद एटा के नाम पंजीकृत है।
बस को सीज कर उस पर 53500 रुपए का दंड शुल्क लगाया गया। बस की सवारियों को रोडवेज की बस द्वारा फर्रुखाबाद तक पहुंचाया गया।एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने कायमगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 3 ट्रक बिना टैक्स के संचालित मिले जिनका चालान किया गया। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों 52 व्यक्तियों के चालान किए गए। मालूम हो कि बीते दिनों कायमगंज क्षेत्र में ही इसी प्रकार की एक बस को पकड़कर सीज किया गया था। लाखों रुपयों का जुर्माना लगाया गया था।
सड़क सुरक्षा का संदेश
शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज मे सड़क सुरक्षा माह सड़क सुरक्षा का प्रचार किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, आर आई जीवन कुमार, बृजेश शर्मा और यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ से आए जयचंद्र को एनसीसी कैडेट द्वारा सलामी के माध्यम से प्रोग्राम की शुरुआत की गई।
एनसीसी कैडेट द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया एवं कैडेट्स द्वारा 100 पोस्टर बनाए गए। पोस्टर में प्रथम स्थान कैडेट मुस्कान ने द्वितीय स्थान कैडेट् सदावती ने और तृतीय स्थान कैडेट रितु ने प्राप्त किया।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वेणु सिंह प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव एवं नाहिद जाफरी , एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा ममता सिंह संतोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, मनीष गौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष राजपूत एवं भूमिका ने किया।