फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अनेकों ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत नरसिंहपुर कायस्थ के प्रधान की घपलेबाजी की शिकायत की है। गांव के शिवकुमार तोताराम मौजी लाल जय वीर आदि करीब एक दर्जन पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि प्रधान सुधीर कुमार ने नवीन परती पर लगे 300 यूकेलिप्टस के हरे पेड़ बिना किसी प्रस्ताव के कटवा कर बेचकर रुपए हड़प लिए हैं।
प्रधान ने दबंगई के बल पर पुराने स्कूल भवन के गेट चैनल विंडो आदि सामान निकाल कर अपने मकान में लगा लिया है। स्कूल के बच्चों को गांव के ही हरिराम की जमीन पर बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। प्रधान ने मजरा ऊगरपुर के प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल की अमानत बाउंड्री बनवाकर बड़े पैमाने पर गोलमाल किया है। इसी तरह चकरोड पर मिट्टी डलवाए जाने आदि कार्यों में भी जमकर लूट खसोट की गई है।
प्रधान पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ऊगरपुर की करीब 500 बीघा नवीन परती जमीन पर अवैध रूप से गेहूं की फसल बोई है। ग्रामीणों ने प्रधान के विरुद्ध जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। समाजसेवी लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने ग्रामीणों को डीएम से मिलवा कर न्याय दिलाने का वादा किया है।
बसपा नेता पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप
नगर के मोहल्ला बढ़पुर अल्लाहनगर निवासी सरवन कहार की पत्नी कांति देवी ने डीएम से शिकायत की है। कि बढ़पुर निवासी बसपा नेता विजय कटियार व उनके भाई अजय कुमार संजीव कुमार मेरी 15 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित महिला ने न्याय न मिलने अनशन करने की भी चेतावनी डीएम को दी है। डीएम ने शहर कोतवाल को निर्देश दिया है कि राजस्व विभाग के सहयोग से मामले की जांच पड़ताल कर दूषित निर्माण को निषेधित करवा दें।