सभासद पर रंगदारी के रुपए न देने पर कार क्षतिग्रस्त करने का आरोप: महिला से बदसलूकी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सभासद पर रंगदारी के रुपए न देने पर कार क्षतिग्रस्त करने व महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है। नगर के मोहल्ला महावीरगंज द्वितीय निवासी शैलेंद्र अग्निहोत्री ने पुलिस अधीक्षक को अधीक्षक से सभासद व उनके साथियों की शिकायत की है। शैलेंद्र का कहना है कि मैं बीती रात जहानगंज क्षेत्र में ड्यूटी कर कार द्वारा अपने घर जा रहा था।

रात 10.30 बजे मोहल्ले में कार खड़ी कि तभी निवर्तमान सभासद संजीव बाजपेई शिवम मिश्रा बंटी यादव कार के आगे खड़े हो गए। इन लोगों ने मुझसे शराब पीने के लिए 2 हजार मांगे,
मैंने रंगदारी के रुपए देने से मना कर दिया। इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी कार का शीशा तोड़ दिया। शोर-शराबा सुनकर मेरी पत्नी साधना भी घर के बाहर आ गई।

इन लोगों ने उनसे भी अभद्रता की और स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय वाले शब्द कहे। काफी भीड़ इकट्ठी हो जाने पर उक्त लोग गाली गलौज करते हुए आइंदा रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए। शैलेंद्र का कहना है कि मैं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गया वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। शैलेंद्र ने बताया कि मैं इंडस टावर कंपनी में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत हूं।

सभासद संजीव बाजपेई ने बताया कि मुझे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं। शैलेंद्र मोहल्ले के संतोष मिश्रा के घर किराए पर रहते हैं।

error: Content is protected !!