रिश्वतखोरी में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के लिए  शिक्षक नेताओं ने वित्त मंत्री से की शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रिश्वतखोरी में दोषी पाए जाने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए शिक्षक नेताओं ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को शिकायती पत्र दिया है। मंत्री ने शिकायती पत्र पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे एवं जिला मंत्री नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी ने सूबे के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है।

कि जिले में 3 वर्षो से तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श कुमार त्रिपाठी बिना रिश्वत लिए कोई भी कार्य नहीं करते। शिक्षक संगठन एवं कर्मचारियों ने एक अगस्त 22 को शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी। भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण एवं प्रमाण फोन पर रिश्वत लेने की बात जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं स्वीकार कर रहे हैं। जिसकी ऑडियो क्लिप साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई। 30 अगस्त एवं 27 दिसंबर को संगठन के पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से भेंट की थी।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी एवं कानपुर मंडल के आयुक्त की समित बनाकर एक पखवारे में जांच करने का आदेश दिया था। जिसकी जांच रिपोर्ट 1 सितंबर एवं 15 सितंबर को शासन भेजी जा चुकी है। जांच में जिला विद्यालय निरीक्षक दोषी पाए गए हैं अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साक्ष्य के रूप में जांच अधिकारी को शपथ पत्र दिए हैं। जिसके कारण उन अध्यापकों एवं कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

मंत्री को अवगत कराया गया कि जिले के सभी भाजपा विधायकों एवं जिला अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने 27 दिसंबर को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को जिला विद्यालय निरीक्षक के विरुद्ध 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अभी तक रिश्वतखोर अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है।

मंत्री श्री खन्ना से प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के पास पत्रावली मैं उपलब्ध जांच रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायकों ने वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। मंत्री श्री खन्ना ने वरिष्ठ नागरिकों को बधाई देकर उनके दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना की।

श्री खन्ना ने पेंशनरों की मीटिंग हॉल एवं पार्क की समस्या का समाधान किए जाने का वादा किया। उन्होंने अमृत योजना 2 में पार्क के लिए अप्लाई किए जाने का सुझाव दिया। बजट की प्रशंसा करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि बड़ा प्रदेश होने के कारण उत्तर प्रदेश को बजट से काफी लाभ मिलेगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम सुनते ही मंत्री जी भड़क गए उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश के हर बयान का उत्तर देना जरूरी नहीं है।

कार्यक्रम में विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सुशील शाक्य जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता शिक्षक नेता लालाराम दुबे नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी रणवीर सिंह कवि शिवओम अंबर रामबाबू पाठक अखिलेश अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।

मंत्री से प्रेक्षागार बनवाने की मांग

संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविंद दीक्षित, रवींद्र भदौरिया राम अवतार शर्मा इंदु, अनिल प्रताप सिंह, अर्पण शाक्य आदि आदि ने मंत्री को ज्ञापन देकर प्रेक्षागार बनाए जाने की मांग की।

मंत्री को अवगत कराया गया कि कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सम्पूर्ण देश में भारतीय कला एवं साहित्य के लिए कार्य कर रही है। जनपद फर्रुखाबाद में संस्कार भारती कला के संरक्षण संवर्धन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। जनपद में कलाकारों के लिए कोई भी प्रेक्षागृह नहीं है। जिसके कारण कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच सुगमता से उपलब्ध नहीं हो पाता।

संस्कार भारती भी कलाकारों को संगठित करके जब भारतीय कला और संस्कृति के कार्यक्रमों का आयोजन करती है एक बहुत बड़ा व्यय मंच की व्यवस्था पर आता है। जनपद के निकटवर्ती सभी जिलों में प्रेक्षागृह हैं। जिससे वहां के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सुगमता से अल्प व्यय में मंच उपलब्ध होता है। वर्तमान में प्रदेश सरकार कलाकारों के हितार्थ महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

जनपद में कला एवं कलाकारों के हितार्थ एक प्रेक्षागृह का निर्माण अति आवश्यक है। एक प्रेक्षागृह के निर्माण हेतु संस्तुति प्रदान करने की कृपा करें।

error: Content is protected !!